38th National Games. 38वें राष्ट्रीय खेल में एथलेटिक्स स्पर्धा के तहत पोल वॉल्ट में मध्य प्रदेश के देव कुमार मीणा ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने 5.32 मीटर की ऊंचाई पार कर 2022 में गुजरात में बने एस. सिवा के 5.31 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

मैच के बाद अपनी इस उपलब्धि पर देव कुमार मीणा ने कहा कि “राष्ट्रीय रिकॉर्ड तक का सफर बहुत लंबा था. सबसे ज्यादा समर्थन मेरे घर वालों और कोच का रहा है. मैं एक किसान परिवार से हूं और वहां से यहां तक आना बहुत संघर्ष भरा रहा. मैंने आज सोचा था कि कुछ नया करना है, तो बस आज इतिहास रच दिया.”

इसे भी पढ़ें : अब अपनी अधूरी शिक्षा पूरी कर सकेंगी महिलाएं, सरकार करेगी मदद

बता दें कि नेशनल गेम्स में पहली बार बीच कबड्डी को भी शामिल किया गया है. जिससे खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया. उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित शिवपुरी में गंगा तट पर आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत बीच कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 फरवरी से हुआ. खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक निर्णय का श्रेय प्रदेश सरकार और उत्तराखंड बीच कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी को दिया.