Legend 90 League: क्रिकेट में जबरदस्त रोमांच से भरपूर लीजेंड 90 लीग में सोमवार को मार्टिन गुप्टिल के बल्ले से एक ऐतिहासिक पारी देखने को मिली। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेले जा रहे इस 15 ओवर के अनोखे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस को एक बार फिर झूमने पर मजबूर कर दिया। गुप्टिल ने मात्र 49 गेंदों पर 160 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 16 छक्के और 12 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 326.53 का रहा। गुप्टिल के इस शतक की बदौलत छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल स्कोर भी बना दिया

गुप्टिल का कहर, बिग बॉयज यूनिकारी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी

लीजेंड 90 लीग के 8वें मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और बिग बॉयज यूनिकारी की भिड़ंत हुई। इस मैच में गुप्टिल ने ऋषि धवन के साथ मिलकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 15 ओवर में 240 रन ठोक डाले। गुप्टिल ने इस दौरान अपनी पारी में हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की और मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए।

क्रिकेट इतिहास में पहली बार 300+ स्ट्राइक रेट से 150+ रन

गुप्टिल की इस अनोखी पारी ने क्रिकेट इतिहास में एक नया कीर्तिमान रच दिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक 16 बार 150+ की पारियां खेली गईं, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने 300+ के स्ट्राइक रेट से इतनी बड़ी पारी नहीं खेली। हालांकि लीजेंड 90 लीग का यह फॉर्मेट टी20 से थोड़ा अलग है, लेकिन गुप्टिल की यह पारी क्रिकेट प्रेमियों के लिए लंबे समय तक यादगार रहेगी। मार्टिन गुप्टिल की इस ऐतिहासिक पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए, शिकार करना नहीं भूलता!

देखें VIDEO

क्या है लीजेंड 90 लीग?

लीजेंड 90 लीग एक नया और रोमांचक फॉर्मेट है, जिसमें 20 ओवर की जगह 15 ओवर के मैच खेले जाते हैं। इसी कारण इस टूर्नामेंट को ‘लीजेंड 90 लीग’ नाम दिया गया है। यह लीग दुनियाभर के अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने के लिए बनाई गई है, जहां क्रिकेट प्रेमियों को चौकों-छक्कों की बौछार देखने को मिलती है।

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने बनाया लीग का सबसे बड़ा स्कोर

गौरतलब है कि इस मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ऋषि धवन (76 रन) और मार्टिन गुप्टिल (160 रन) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 240 रन बनाए, जो लीजेंड 90 लीग में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के दिए 241 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बिग बॉयज यूनिकारी की टीम निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट गंवाकर सिर्फ 151 रन ही बना सकी। इस तरह छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने यह मैच 89 रन से जीत लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H