शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। हाल ये हैं की राजधानी में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बावजूद अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि अब वो बुजुर्गों और महिलाओं को मारने लिए खुलेआम हथियार लेकर पहुंच रहे हैं।
मामला थाना तलैया क्षेत्र का है। जहां बदमाशों ने हथियारों के साथ आतंक मचाया। घटना अपोलो सर्जिकल भोपाल ब्लड बैंक के सामने की बताई जा रही है। जहां बदमाश अनम और खिज़र ने हथियारों के दम पर बुजुर्गों और महिलाओं को डराने का प्रयास किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने गली के रास्ते में चाय-पान का काउंटर लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे रहवासियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, अवैध होटल में दिन-रात बदमाश और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन यहां शराबखोरी, गाली-गलौज और मारपीट जैसी घटनाएं होती हैं। जब रहवासियों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू-गुप्ती निकालकर उनपर ही हमला करने की कोशिश की दी। ताजा मामला सोमवार शाम का बताया जा रहा है। जब रहवासियों ने बदमाशों को गाली-गलौज करने से मना किया था। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया।
इसी दौरान हथियार लेकर मारपीट पर उतारू हो गए। लड़ाई झगड़े का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें आरोपी हाथों में हथियार लेकर पड़ोसियों से धमकाते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि, अवैध होटल के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। इसके साथ ही चाय पान की दुकान की आड़ में रहवासियों को डराने के लिए अवैध हथियार रखे जा रहे। रहवासियों का कहना है कि, इसी जगह बच्चों का स्कूल है, जहां से बच्चे और महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें