विकास कुमार, सहरसा. Saharsa News: जिले सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नं 8/12 में छेड़खानी का विरोध करना पति पत्नी को मंहगा पड़ गया। मोहम्मद अंजार नामक व्यक्ति ने पति पत्नी को चाकू मारकर ज़ख्मी कर दिया। जिसमे एक ज़ख्मी रेसमी खातून को हांथ में चाकू लगी तो दूसरे जख्मी मोहम्मद नाजिम को पेट में चाकू लगी है। आनन फानन में परिजन के द्वारा दोनो ज़ख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनो पति-पत्नी इलाजरत हैं।

गलत नियत से घर में घुसा था आरोपी

इस घटना को लेकर पीड़ित रेसमी खातून सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। एक महीने पहले अपने मायके नरियार वार्ड नं 8/12 सहरसा आयी थी। इस मामले में पीड़ित महिला की मां रूही खातून ने बताया कि, आज सुबह 8 बजे अपने घर पर अकेली मेरी बेटी सोई हुई थी।

उसी दोरान मोहम्मद अंजार मेरे घर में घुस गया और गलत नियत से मेरी बेटी को पकड़ लिया। मुंह को बंदकर बोला जो कहते हैं करने दो हल्ला करेगी तो जान से मार देंगे, जिसका विरोध बेटी ने किया और जोर जोर से हल्ला करने लगी। उसके बाद मोहम्मद अंजार इज्जत लूटने में असफल होने पर चाकू चला दिया जो रोकने के क्रम में बाएं हांथ में चाकू लग गया। उसके बाद हल्ला सुनने के बाद जब दमाद बाहर से आये तो मोहम्मद अंजार ने उसे भी जान मारने की नीयत से दो तीन बार चाकू दमाद के पेट में मार दिया, जिससे अत्यधिक खून बहने लगा और हल्ला सुनकर वो भाग गया।

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में स्कूल से घर लौट रही जुड़वा बहनों की गला दबाकर हत्या, सरसों के खेत में मिला शव, SP ने लिया ये बड़ा फैसला