रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Pithampur, Dhar) में भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के शिवाजी चौक पर शव सत्याग्रह किया। योगाचार्य डॉ. प्रदीप दुबे 15 मिनट तक शव की मुद्रा में लेटे रहे। वहीं कल 12 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट, 12 सेकंड का विरोध किया जाएगा।

राजधानी भोपाल के यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे को लेकर धार जिले के पीथमपुर क्षेत्र के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एक ओर प्रशासन जन समस्या निदान शिविर लगाकर धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अमला रासायनिक कचरे के संबंध में लोगों के सवालों का जवाब दे रहे हैं, उनकी समस्याओं का निदान कर रहे हैं, वहीं इसी कचरे को लेकर पीथमपुर बचाओ समिति सहित कई अन्य संगठन भी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: डाक विभाग में करोड़ों का गबन कर फरार हुए डाकिया: खजांची और डाकपाल ने खुद के अकाउंट में जमा कराया पैसा, CBI ने दर्ज किया FIR

यूनियन कार्बाइड कचरे को लेकर मशाल यात्रा निकाली जा रही है। वहीं कल सोमवार की शाम एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के शिवाजी चौक पर योगाचार्य डॉ. प्रदीप दुबे ने शव सत्याग्रह किया, जिसमें वे 15 मिनट तक शव की मुद्रा में लेटे रहे। वहीं उन्होंने पीथमपुर की जनता से आग्रह किया कि 12 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट 12 सेकंड का सत्याग्रह किया जाएगा। इस अनूठे प्रदर्शन के माध्यम से वह सरकार तक अपनी चिंताएं पहुंचाना चाहते है। योगाचार्य दुबे का कहना है कि सरकार की ओर से दी जा रही जानकारी से जनता आश्वस्त नहीं है, इस कचरे के निपटान से स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: सरकार को इंदौर मॉडल अपनाने के साथ DRDO से सलाह लेने के निर्देश: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H