अमृतसर. पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी सीमा पर 13 फरवरी 2023 से जारी किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने वाला है। इसी के मद्देनजर, किसान 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक से पहले अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर किसान आज, 11 फरवरी से तीन महापंचायतों का आयोजन करने जा रहे हैं। पहली महापंचायत रतनपुर सीमा पर होगी।
डल्लेवाल ने सात दिन बाद शुरू की मेडिकल सहायता
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन को 78 दिन हो गए हैं। उन्होंने सात दिन बाद मेडिकल सहायता लेनी शुरू कर दी है। इसके अलावा, किसान आज सुबह बठिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
इस वजह से डल्लेवाल ने किया था इनकार
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पहले मेडिकल सहायता लेने से इनकार कर दिया था। पिछले सात दिनों से उन्होंने कोई इलाज नहीं लिया था। जब भी उन्हें ड्रिप लगाई जाती थी, नस 48 से 72 घंटे में बंद हो जाती थी, जिससे नई नस में ड्रिप लगानी पड़ती थी।
पिछले 20 से 22 दिनों से उन्हें मेडिकल सहायता दी जा रही थी, लेकिन इस दौरान उनके दोनों हाथों की नसें बंद हो गईं, जिससे डॉक्टरों को ड्रिप लगाने में कठिनाई होने लगी।

केंद्र सरकार से होगी बातचीत
हालांकि, सीनियर डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद रही। अब बीती शाम से उन्हें फिर से मेडिकल सहायता दी जाने लगी है। डल्लेवाल भले ही शारीरिक रूप से कमजोर नजर आ रहे हों, लेकिन उनका हौसला मजबूत बना हुआ है। उनका कहना है कि किसान केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे।
गौरतलब है कि कुछ दिनों बाद, 14 फरवरी को किसानों की बैठक केंद्र सरकार के साथ होने जा रही है। इस वजह से आंदोलनकारी किसान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
- मेघालय में बड़ा सियासी हलचल : आठ मंत्रियों ने एक साथ दिया इस्तीफा ! राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री
- आलेखः नए भारत के निर्माता: मोदी @ 75
- आबकारी विभाग के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पर्चों में मांगी अवैध शराब बिक्री की अनुमति, विभाग पर माफियाओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप
- ईस्ट कोस्ट रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, 22 सितंबर तक जाजपुर-भद्रक रूट पर प्रभावित रहेगा संचालन
- मोहब्बत के लिए मौत भी मंजूरः 6 बच्चों के पिता पर दिल हार बैठी 17 साल की किशोरी, साथ जीने-मरने की खाई कसमें और फिर…