रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। पोलिंग बूथों में सुबह से ही मतदाताओं में अलग उत्साह देखने को मिला है। लोकतंत्र के पर्व में हर मतदाता अपनी भूमिका निभाना चाहता है, चाहे वह शारीरिक रूप से मजबूत हो या न हो। ऐसा ही कुछ नजारा सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में नजर आया, जहां दो शतायु महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर न सिर्फ लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। बल्कि, युवाओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
बता दें कि इन बुजुर्ग महिलाओं में कलावती देवी की उम्र 100 साल, जबकि सकीना बेगम की उम्र 104 साल है। दोनों ने आज अपने परिजनों के साथ बिश्रामपुर के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 12 में मत देने पहुंचीं। मतदान के बाद उन्होंने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में हो रहा मतदान
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है, जिसके परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव हो रहे। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव हो रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें