प्रयागराज। माघी पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ मेले का पांचवा अमृत स्नान शुरू हो गया है। ब्रह्म मुहूर्त से ही देश और दुनिया के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में लगातार आस्था की डुबकी में लगा रहे है। सुबह से अब तक 65 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ खुद माघी पूर्णिमा पर हो रहे अमृत स्नान की निगरानी कर रहे है। सुबह 4 बजे से ही योगी मेला क्षेत्र पर नजर रखे हुए है। लखनऊ में 5KD वार रूम से यूपी सीएम पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान पर कहा कि पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। महाकुंभ-2025 प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।

READ MORE : महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व शुरू, सीएम योगी ने दी बधाई, बोले- सभी की मनोरथ पूरी हो यही कामना

महाकुंभ में 15 जिलों के डीएम तैनात

‘माघी पूर्णिमा’ पर अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि आज ‘माघी पूर्णिमा’ का स्नान है। इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है। स्नान का कार्य जारी है। भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। समस्त तैयारियां की गई हैं, यह स्नान कल पूरा दिनभर तक चलेगा। सीएम योगी के निर्देश पर मेला प्रशासन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर रहा है। 25 क्विंटल गुलाब की पत्तियों हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर बरसाई जा रही है। माघी पूर्णिमा पर करीब 10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। सुरक्षा में 15 जिलों के डीएम तैनात है। 20 IAS और 85 PCS अधिकारी भी मौके पर तैनात है। आज ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद जताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें