सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: जिले में लोगों ने पुलिस की पिटाई कर दिया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना कल मंगलवार शाम की है। दरअसल कल केसरिया थाना क्षेत्र राजपुर पंचायत के गांधी चौक पर चकिया से आ रहे ऑटो को केसरिया पुलिस की एक बोलेरो ने टक्कर मार दिया था, जिससे ऑटो में सवार इंटर की दो छात्रा सहित चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।

लोगों में खत्म हुआ पुलिस का इकबाल?

पुलिस की गाड़ी से टक्कर होने के बाद करीब एक घंटे तक लोगों ने चालक सहित गाड़ी को बंधक बनाए रखा और इस दौरान पुलिस की पिटाई भी की गई। दरअसल केसरिया पुलिस की गाड़ी से इंटर की परीक्षा दिलवाकर लौट रहे ऑटो से टक्कर हो गई थी। ऑटो में इंटर की दो छात्रा सहित उनके एक गार्जियन और चालक बैठे थे। सभी घायलों का ईलाज किया जा रहा है, जिस प्रकार से लोगों ने पुलिस पर थप्पड़ चलाया है, उसे देखकर लगता है की केसरिया थाना का इकबाल खत्म हो गया है।

ये भी पढ़ें- बिहार: साइबर ठगों ने बिजली मीटर को बनाया अपना नया जरिया, अब तक 5 लोगों से 5 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज