Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले कंगारू टीम को 5 बड़े झटके लगे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 में से अधिकतर टीमों ने स्क्वाड में बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले जिस टीम का ऐलान किया था, उसमें 5 बड़े बदलाव किए हैं. टीम के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं, इसलिए इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में पैट कमिंस नहीं होंगे, इसलिए उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को टूर्नामेंट से पहले कई बड़े झटके लगे. कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, और जोश हेजलवुड जैसे प्रमुख तेज गेंदबाज इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. लिहाजा स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. स्मिथ के नेतृत्व में टीम अपने अभियान की शुरुआत 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में करेगी.
ऑस्ट्रेलिया के यह 5 स्टार नहीं आएंगे नजर
मिचेल स्टार्क- निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया.
पैट कमिंस- टखने की चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं.
जोश हेजलवुड- यह तेज गेंदबाज अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो सका.
मिचेल मार्श- चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
मार्कस स्टोइनिस- टूर्नामेंट से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया था.
इन नए खिलाड़ियों को मौका
चोटों से परेशान ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड में कुछ नए चेहरों को शामिल किया है. इसमें स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वार्शिस, और नाथन एलिस को तेज गेंदबाजी की कमान दी गई है. वहीं बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए आरोन हार्डी और सीन एबॉट को भी टीम में शामिल किया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा, ट्रैवलिंग रिजर्व- कूपर कोनोली