![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जयपुर. कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने फोन टैपिंग के बयान को लेकर पार्टी की ओर से मिले अनुशासनहीनता नोटिस का जवाब भेज दिया है. उन्होंने बुधवार 12 फरवरी को ई-मेल के जरिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को अपना जवाब दे दिया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/236623.jpg)
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने जवाब में कहा—”मुझे इनपुट मिला था कि मेरा फोन टैप हो रहा है, लेकिन मैंने यह बात मीडिया में नहीं कही.” उन्होंने कहा कि “मैंने इसे केवल एक सामाजिक कार्यक्रम में साझा किया था, जिसे किसी ने वायरल कर दिया.”उन्होंने कहा कि “मैंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है और मैं भाजपा का अनुशासित सिपाही हूं.”
जेपी नड्डा और अमित शाह को भी भेजी कॉपी
मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने जवाब की कॉपी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी भेजी है.
क्या था नोटिस में ?
राजस्थान भाजपा के ओर से भेजे गए नोटिस में किरोणी लाल मीणा को कहा गया कि आपने मंत्री परिषद से त्यागपत्र की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशन के लिए उपलब्ध करवाया और बयान देकर भाजपा सरकार पर टेलीफोन टैप कराने का आरोप लगाया जो असत्य है. आपने ऐसा बयान देकर भाजपा की बहुमत वाली सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया.