Business Desk. दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 6 हजार 609 करोड़ रुपए का घाटा (समेकित शुद्ध घाटा) हुआ है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 6 हजार 986 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 5.40 प्रतिशत कम हुआ है.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वोडाफोन-आइडिया का समेकित परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 4.16 प्रतिशत बढ़कर 11 हजार 117 करोड़ रुपए हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही यानी Q3FY24 में कंपनी का राजस्व 10 हजार 673 करोड़ रुपए था.
वोडाफोन-आइडिया का ARPU कितना रहा ?
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान वोडाफोन-आइडिया का ‘औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता’ (ARPU) 4.7 प्रतिशत बढ़कर 173 रुपए हो गया. पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में यह 166 रुपए था. टैरिफ बढ़ोतरी और यूजर्स द्वारा महंगे पैक खरीदने के कारण यह बदलाव हुआ है.
वोडाफोन-आइडिया का शेयर एक साल में 39 प्रतिशत गिरा
तिमाही नतीजों से पहले वोडाफोन-आइडिया का शेयर आज यानी बुधवार (12 फरवरी) को 0.44 (4.99%) गिरकर 8.38 पर कारोबार कर रहा है. पिछले 5 दिनों में VI का शेयर 8.22 प्रतिशत, छह महीने में 44.91 प्रतिशत, एक साल में 38.96 प्रतिशत गिरा है. हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी ने 13.95 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.