Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उबाल मारा है। ये उबाल शरद पवार (Sharad Pawar) और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की तस्वीर को लेकर मारा है, जिसमें डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शरद पवार को अवार्ड देते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं। जैसे ही ये फोटो वायरल हुआ शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की प्रतिक्रिया सामने आई। उद्धव सेना का कहना है कि सारे अवॉर्ड बिके हुए हैं। अब अवॉर्ड को लेकर विपक्षी गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के दो दलों में तलवारें खिंच गई हैं।

पीएम मोदी के चिथड़े-चिथड़े उड़ जाएंगे, रोक सको तो रोक लो… प्रधानमंत्री के विमान पर आतंकी हमला होने का दावा, मुंबई पुलिस को आया कॉल

दरअसल मंगलवार को नई दिल्ली में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड एनसीपी (SP) चीफ शरद पवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया। साथ ही इस दौरान NCP (SP) चीफ शरद पवार ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को यह अवार्ड अपने हाथों से दिया।

तसलीमा नसरीन के ‘चुंबन’ पर गुस्से में मुस्लिम कट्टरपंथी… बांग्लादेश में की तोड़-फोड़, लेखिका ने शेयर किया वीडियो

अब सूत्रों के मुताबिक, उद्धव गुट इस बात से नाराज है कि उनकी पार्टी को तोड़ने वाले एकनाथ शिंदे को शरद पवार ने सम्मानित क्यों किया है। इस सम्मान को लेकर पूछे गए सवाल पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि ऐसे अवॉर्ड तो खरीदे और बेचे जाते हैं।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

शिंदे ने की शरद पवार की तारीफ

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शरद पवार की तारीफ की और कहा, पवार के साथ अच्छे संबंध हैं। उनसे किसी गुगली का सामना नहीं करना पड़ा है। शिंदे का कहना था कि वे (पवार) मुझे अक्सर फोन करते हैं। राजनीतिक सीमाओं से परे जाकर रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं, यह कोई पवार से सीख सकता है।

रैगिंग की ‘नर्क वाली यातना’… नर्सिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्रों को नग्न खड़े करना, कम्पास से गहरे जख्म और वेटलिफ्टिंग डम्बल से क्रूरता, थर्ड ईयर के 5 छात्र गिरफ्तार

सिंधिया ने शिंदे को दी बधाई

मंगलवार को नई दिल्ली में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड एनसीपी (SP) चीफ शरद पवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार’ प्राप्त करने पर बधाई भी दी है।

‘थोड़ा एडजस्ट कर लीजिए…,’ भोपाल से बंगाल जा रहे नाट्यकर्मियों की प्रयागराज में छीन ली गई सीट, शिकायत की तो Indian Railway ने ऐसा जवाब दिया कि पकड़ लिया अपना सिर, पुलिस ने दर्ज की FIR

एकनाथ शिंदे ने कार्यक्रम में क्या-क्या कहा…

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, पवार गुगली गेंदें भी फेंकते हैं जिन्हें समझना मुश्किल होता है। मेरे पवार के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी गुगली नहीं फेंकी. मुझे पूरा भरोसा है कि वो भविष्य में भी मुझे गुगली नहीं फेंकेंगे। शिंदे ने याद दिलाया कि पवार सदाशिव शिंदे के दामाद हैं, जो एक स्पिन गेंदबाज थे और अपनी गुगली के लिए जाने जाते थे, जिसे समझना मुश्किल था। शिंदे ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और उनके गुरु आनंद दिघे से सबक सीखा है।

आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m