![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री उस वक्त दंग रह गए, जब उनका सामना एक तेज तर्रार बच्ची से हो गया। मासूम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पास पहुंची और कह दिया, “आप बहुत बक-बक करते हो। यह सुनकर वह काफी जोर-जोर से ठहाके मारकर हंसने लगे। दोनों के बीच बातचीत का ये क्यूट वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।”
जानिए दोनों के बीच क्या हुई बातचीत
वीडियो में देखा जा रहा है कि मासूम बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठकर पंडित धर्मेंद्र शास्त्री से बातचीत करने पहुंची। इस दौरान बच्ची ने कह दिया कि आप बहुत बक-बक करते हो। पंडित धीरेंद्र शास्त्री जोर से हंसे और कहा, तुम झूठ बोलती हो। तभी बच्ची बोल पड़ी कि आप भी तो झूठ बोलते हो।
सवालों के झट से जवाब देती रही मासूम
तेज तर्रार बच्ची की बात सुनकर बाबा हैरान रह गए गए और जोर-जोर से हंसने लगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मासूम से जो भी सवाल करते गए, उसका वह तपाक से जवाब देते गई। देखने में छोटी लेकिन जवाब देने की स्पीड देख बाबा को भी यकीन नहीं हुआ।
महाकुंभ के समय का बताया जा रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाकुंभ में 3 दिवसीय कथा के दौरान का है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वर बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास से मिलने पहुंचे थे। तब वहां पर मुट्ठी गंज इलाके के कुछ लोग भी थे जिनमें एक विशाल शर्मा थे और ये बच्ची विशाल शर्मा की ही बेटी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें