न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी अमरकंटक पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। पीसीसी चीफ हाथी प्रतिमा के नीचे से भी निकले। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम को चुनौती दी है। पटवारी ने कहा कि अमरकंटक आएं और हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलकर दिखाएं।

एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को अमरकंटक पहुंचकर नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का पूजन कर अभिषेक किया। इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। जीतू पटवारी ने मां नर्मदा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना करता हूं। इस दौरान पटवारी मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर मनोकामना की पूर्ति की।

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा पर संविधान के अपमान का आरोप: जीतू पटवारी पर BJP का पलटवार, कहा- महू में किए पाप झूठे VIDEO प्रचारित कर नहीं धुल सकते

जीतू पटवारी ने कहा कि अमरकंटक की हाथी मूर्ति को लेकर मान्यता है “यदि इसके नीचे से निकल जाते हैं, तो क्लेशों से मुक्ति और मनोकामना की पूर्ति हो जाती हैं। मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर पुण्य सलिला की कृपा से, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर माई के दरबार में दंडवत प्रणाम किया। 2 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 100 करोड़ की लागत से अमरकंटक में नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। अनूपपुर में मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना बनाने का फैसला लिया था। क्या मोहन सरकार बताएगी, इस निर्णय पर कितना काम हुआ ? मैं फिर से भाजपा पूछ रहा हूं कि धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने का आदतन अपराध कब तक करती रहेगी ?

ये भी पढ़ें: MP में संत रविदास की जयंती पर सियासत: कांग्रेस बोली- चुनाव से पहले अवकाश घोषित, मंदिर का भूमिपूजन, अब काम निकल गया तो भूल गए, BJP का पलटवार

वहीं पीसीसी चीफ ने सीएम और पूर्व सीएम को चुनौती दी है। पटवारी ने कहा कि मैं पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं,’अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने अमरकंटक में गरीबो को कंबल का कितरण किया। इसके बाद जीतू पटवारी पुष्पराजगढ़ विधानसभा की बैठक के लिए निकल गए। आपको बता दें कि जीतू पटवारी तीन दिवसीय दौरे अनूपपुर दौरे पर हैं। जहां वे तीनों विधानसभा अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ और कोतमा में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे और संगठन के विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H