संयुक्त किसान मोर्चा खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत कर रहा है। इसकी भव्य तैयारी हो चुकी है, लेकिन इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है कि किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को आया हार्ट अटैक आया है।
महापंचायत शुरू होने से पहले खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद बलदेव सिंह सिरसा को इलाज के लिए राजिंद्रा अस्पताल में लाया गया है।
डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक की दिक्कत सिरसा को पहले भी थी, फिलहाल उनका बीपी ठीक है पर उनके हालात अभी अच्छे नहीं है, जिसके चलते उन्हें आई सी यू वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।

कोई मदभेद नहीं है
इस आंदोलन में बड़ी संख्य में किसान शामिल होंगे। सभी को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका खास खयाल रखा जाएगा। आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर भी महापंचायत होगी। पंधेर ने स्पष्ट किया कि कोई आपसी मतभेद व विवाद नहीं है। खनौरी में 12 फरवरी महापंचायत हो रही है, इसलिए वहां मोर्चा संभाल रहे किसान बैठक में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें किसानों की व्यवस्था को देखना है।
- BJP में शामिल हुए पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा बोले- बक्सर के विकास के लिए राजनीति में आया हूं
- राहुल गांधी को जन नायक बुलाने पर बिहार में बवाल! जदयू कल फूकेगी राहुल, तेजस्वी और लालू का पुतला
- निकल गई होशियारी…! लिफाफा लेने वाले SDM राकेश कुमार हटाए गए, DM ने छीन लिया चार्ज
- केरल HC में जंगली जानवर ने कर दिया पेशाब, बदबू से परेशान हुए जज : कार्यवाही स्थगित, जाल बिछाने पर पकड़ा गया
- मंत्रिमंडल विस्तार : नई भाजपा, नए चेहरे, नया समीकरण