संयुक्त किसान मोर्चा खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत कर रहा है। इसकी भव्य तैयारी हो चुकी है, लेकिन इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है कि किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को आया हार्ट अटैक आया है।
महापंचायत शुरू होने से पहले खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद बलदेव सिंह सिरसा को इलाज के लिए राजिंद्रा अस्पताल में लाया गया है।
डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक की दिक्कत सिरसा को पहले भी थी, फिलहाल उनका बीपी ठीक है पर उनके हालात अभी अच्छे नहीं है, जिसके चलते उन्हें आई सी यू वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।

कोई मदभेद नहीं है
इस आंदोलन में बड़ी संख्य में किसान शामिल होंगे। सभी को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका खास खयाल रखा जाएगा। आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर भी महापंचायत होगी। पंधेर ने स्पष्ट किया कि कोई आपसी मतभेद व विवाद नहीं है। खनौरी में 12 फरवरी महापंचायत हो रही है, इसलिए वहां मोर्चा संभाल रहे किसान बैठक में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें किसानों की व्यवस्था को देखना है।
- खंडवा नगर निगम के सम्मेलन में अनोखा विरोध: जेसीबी पर बैठकर पहुंचे विपक्षी पार्षद, विकास चोर-गद्दी छोड़ जैसे लगाए नारे, महापौर ने कही ये बात
- जेडीयू की पहली सूची में नहीं दिखा एक भी मुस्लिम चेहरा, राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय, क्या बीजेपी की राह पर नीतीश की पार्टी?
- प्रदेशभर में सक्रिय हुई औषधि विभाग की टीम, लगातार औचक निरीक्षण कर धावा बोल रहे अधिकारी, मेडिकल दुकान संचालकों में हड़कंप
- नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी, अब इस तारीख तक भर सकेंगे आवेदन
- IPS की खुदकुशी के बाद अब SI संदीप लाठर ने भी दी जान: छोड़ा 6 मिनट का वीडियो और 3 पेज के सुसाइड नोट, लगाए गंभीर आरोप, कई बड़े नाम आए सामने