![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली. महाकुंभ के दौरान परिजनों से बिछड़ कर बिहार के बुजुर्ग हीरालाल मुसहर सिंगरौली पहुंच गए थे. वह करीब 20 से 25 दिनों से भटक रहे थे. मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने उन्हें तीन दिनों तक थाना के रेस्ट हाउस में शरण दी और उनकी खाने-पीने की व्यवस्था कराई.
बता दें कि हीरालाल मुसहर बिहार के आरा जिला के रहने वाले हैं. बुजुर्ग से जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी ने उनके परिजनों को फोन किया. मंगलवार को उनके नाती और अन्य परिवार के सदस्य मोरवा थाना पहुंचे. जब बुजुर्ग ने अपने परिवार को देखा तो वह भावुक होकर बिलख-बिलखकर रोने लगे.
इसे भी पढ़ें- अंबेडकर को बनाया साक्षी, संविधान की ली शपथ; विवाह के बंधन में बंधे वर-वधु ने फैलाया समानता का संदेश
इसे भी पढ़ें- पति की हैवानियत: चाकू से पत्नी की दोनों आंखें फोड़ी, फिर प्राइवेट पार्ट पर किए कई वार, चरित्र शंका में खौफनाक वारदात को दिया अंजाम
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि परिवार से उनकी मुलाकात होगी. भगवान ऐसे अधिकारी और बेटे को सभी को दे. बिहार से आए परिजनों ने भी पुलिस का धन्यवाद किया. इसके बाद वो हीरालाल मुसहर को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें