भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली के दौरे पर हैं। वे आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। सीएम सुबह 11 बजे दिल्ली से भोपाल आएंगे। गुरुवार को कई विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं शाम को राज्य शिखर सम्मान अलंकरण समारोह में शिरकत करेंगे।

दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

सीएम डॉ मोहन यादव दिल्ली के दौरे पर है। वे आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को सुबह 11 बजे दिल्ली से भोपाल आएंगे। दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में विक्रमोत्सव की तैयारी के संबंध में बैठक लेंगे। 2 से 3.30 बजे तक मुलाकात के लिए समय आरक्षित किया गया है।

ये भी पढ़ें: GIS 2025: CM डॉ. मोहन यादव दिल्ली में जीआईएस-2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा- MP में हर सेक्टर में मौजूद है निवेश की अपार संभावनाएं

मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा बैठक

इसके बाद दोपहर 3.30 बजे अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 4.30 बजे पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बैठक लेंगे। 5.30 से 6.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।

राज्य शिखर सम्मान अलंकरण समारोह में शामिल होंगे CM

राज्य शिखर सम्मान अलंकरण समारोह का आज आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। यह समारोह शाम 6.30 बजे भारत भवन में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने लोकसभा में उठाया नर्मदा संरक्षण का मुद्दा: दर्शन सिंह बोले- गंदे नालों से प्रदूषित हो रहा जल, ठोस कार्रवाई की मांग

भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल में आज कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक शक्तिनगर, ए,बी-सी सेक्टर, पंचवटी एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक गोविंदनारायण कैम्पस, ईको ग्रीन पार्क, एमएल हाइराईज एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक देवकी नगर, पन्ना नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, बैरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी एवं आसपास में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

वहीं सुबह 10 से शाम 4 बजे तक प्रगति नगर, अशोका गार्डन, अमृत कॉम्पलेक्स, पंजाबी बाग, गुरुनानक पुरा, बाग फरहत अफ्जा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर, कमला पार्क रोड, गिन्नौरी, चोबदारवाड़ी, हाथीखाना, इस्लामपुरा, भोईपुरा, तलैया, बैंड मास्टर चौराहा, पुल पातरा एवं आसपास, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पर्यावास भवन, गोमती कॉलोनी, करुणाधाम, साइंस सेंटर, प्रताप नगर, पॉलिटेक्निक, सिविल लाइन, 228 क्वार्टर, संजय कॉम्पलेक्स, सीआई होम्स, श्यामला हिल्स, आकाशवाणी, एबीएमपी कॉलोनी, सहयोग कॉलोनी, द्वारकापुरी, आईआईएफएम कॉलोनी, आकाशवाणी कॉलोनी, आकृति गार्डन, नया बसेरा, पुलिस हाउसिंग एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H