![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में इन दिनों पीलिया यानी जॉन्डिस का कहर देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि एक सप्ताह के अंदर 50 से अधिक मरीज सामने आए है, जिनमें 5 साल से लेकर 15 साल के अंदर के बच्चे शामिल है। बताया जा रहा कि दूषित पानी के चलते क्षेत्र में पीलिया का प्रकोप बढ़ा है। इतनी संख्या में मरीजों के मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की नींद भी उड़ गई है।
शहडोल जिले को धनपुरी नगरपालिका अंतर्गत कोयलांचल नगरी धनपुरी में पीलिया तेजी से फैल रहा है। एक सप्ताह के अंदर 50 से अधिक पीलिया के मरीज पाए गए। अचानक पीलिया के मरीज आने से अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी है। हॉस्पिटल में जगह कम पड़ रही है। क्षमता से अधिक मरीज आने से इलाज के लिए लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे है। पीलिया जैसी जानलेवा बीमारी का अस्पताल में दवाएं नहीं होने के कारण मजबूरन मरीज को रोजाना हजार रुपए की दवाई बाहर से खरीदनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें: शहडोल में साफ पानी के लिए मोहताज ग्रामीणः नाली का पानी पीने को मजबूर, दूषित जल से फैल रहा पीलिया
बात करें पीलिया कि तो सबसे ज्यादा 5 साल से लेकर 15 साल तक बच्चे इससे ग्रसित है। कोयलांचल नगरी धनपुरी में एकाएक पीलिया के इतनी संख्या में मरीजों के आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है और लोग दहशत में है। बताया जा रहा कि दूषित पानी के चलते क्षेत्र में पीलिया का प्रकोप बढ़ा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने नगर के जिन वार्डों में सबसे अधिक पीलिया के मरीज पाए गए है उन जगहों के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें: लूट की बड़ी वारदातः बंदूक की नोक पर चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप में लूट की घटना को दिया अंजाम, मोबाइल और नकदी ले भागे लुटेरे, CCTV कैमरे में कैद बदमाश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें