पॉपुलर हिंदुस्तानी शास्त्रीय सिंगर पंडित प्रभाकर कारेकर (Prabhakar Karekar) को लेकर दुखद खबर आ रही है. मुंबई में एक बीमारी के बाद 80 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है. गोवा में जन्मे प्रभाकर कारेकर (Prabhakar Karekar) के परिवार ने बताया कि उन्होंने बुधवार रात शिवाजी पार्क इलाके में अपने आवास पर अंतिम सांस ली है.

दिग्गजों से प्राप्त किया था प्रशिक्षण

प्रभाकर कारेकर (Prabhakar Karekar) को “बोलवा विट्ठल पाहावा विट्ठल” और “वक्रतुंड महाकाय” जैसे उनके गायन के लिए जाना जाता था. उत्कृष्ट गायक और शिक्षक के रूप सम्मानित कारेकर ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) और दूरदर्शन पर ग्रेडेड कलाकार के रूप में परफॉर्म करते थे. उन्होंने पंडित सुरेश हल्दांकर, पंडित जितेंद्र अभिषेकी और पंडित सीआर व्यास सरीखे दिग्गजों से प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

गोवा के मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

सिंगर पंडित प्रभाकर कारेकर (Prabhakar Karekar) के निधन पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें लिखा है, ‘हिंदुस्तानी शास्त्रीय और अर्ध शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उन्होंने गोवा के अंत्रुज महल में जन्मे, पंडित जितेंद्र अभिषेकी के संरक्षण में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखा’.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

बोले- विरासत जारी रहेगी

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने आगे लिखा है, ‘दुनियाभर में विभिन्न मंचों पर उन्होंने प्रस्तुति दी. उन्होंने गोवा में शास्त्रीय संगीत के संरक्षण और विस्तार में बहुत योगदान दिया. उनकी संगीत विरासत उनके शिष्यों और प्रशंसकों के साथ जारी रहेगी. परिवार, प्रशंसकों, शुभचिंतकों और छात्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें. ओम शांति’.