कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां देर रात रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक के टिकट काउंटर में जमकर तोड़फोड़ की गई। इसी बीच नाइट ड्यूटी में तैनात महिला और पुरुष कर्मचारी ने बाथरूम में छिपकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई।

Exclusive: बागेश्वरधाम में 251 कन्या विवाह महोत्सव का शुभारंभ और कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू भी आएंगी

मामला जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के टिकट काउंटर का है। जहां देर रात 2:00 बजे हंगामा कर टिकट काउंटर में की तोड़फोड़ की गई। आरोपी ने टिकट काउंटर की कांच को भी चकनाचूर कर दिया। बताया जा है कि, तोड़फोड़ करने वाला आरोपी नशे की हालत में था।

नेता प्रतिपक्ष ने धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात: बागेश्वर बाबा के मोक्ष वाले बयान का किया समर्थन, महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों पर उठाए सवाल

जानकारी के अनुसार, आरोपी टिकट काउंटर की कांच तोड़कर बुकिंग ऑफिस के अंदर हो दाखिल हो गया था। वहीं घटना के दौरान नाइट ड्यूटी में तैनात महिला और पुरुष कर्मचारी ने बाथरूम में छिपकर जान बचाई। इधर हंगामे के काफी देर बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आरोपी को पकड़ा। आरोपी की दिमागी हालत गड़बड़ बताई जा रही है। जिसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल आरपीएफ ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H