![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार/ पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी दल जुट गए है. चुनाव को लेकर पार्टियों द्वारा तरह-तरह के दावे भी किए जा रहे हैं. वीआईपी पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी भी बिहार के कई क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. कल वह पटना के पटना सिटी क्षेत्र में थे, जहां पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात किया. मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मुकेश साहनी को माला पहनकर स्वागत कर रहे थे. इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि, अपनी सरकार बन रही है और हम उपमुख्यमंत्री बन रहे हैं.
डिप्टी सीएम बनने की जताई इच्छा
मुकेश सहनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सहनी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, मैं बिहार का अगला उपमुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं. उसके बाद आप लोग हमको ऐसे ही माला पहनाना है…उन्होंने स्वागत कर रहे महिलाओं से कहा कि, इस बार सरकार अपनी बनेगी हम उपमुख्यमंत्री बनेंगे और जो समस्या आप लोगों का होगा उसे दूर किया जाएगा.
सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक फैसला नहीं
बता दें कि मुकेश साहनी अभी बिहार में महागठबंधन के घटक दल है यानि राष्ट्रीय जनता दल के साथ है और अगला विधानसभा चुनाव भी राष्ट्रीय जनता दल के साथ लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने चुनाव से पहले ही उपमुख्यमंत्री बनने का इच्छा जाता दिया है, जबकि अभी तक महागठबंधन घटक दल के बीच बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर भी कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में मुकेश सहनी जिस तरह का बयान अपने समर्थकों के बीच दे रहे हैं निश्चित तौर पर इससे बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है.
ये भी पढ़ें- ‘हमारे रहते बिहार में नहीं बनेगी BJP की सरकार’, लालू यादव को बीजेपी की खुली चुनौती, कहा- 2025 में सिर्फ तेजस्वी यादव…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें