जालंधर में एक हत्या का मामला सामने है, जिसमें पहले आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या की और उसके बाद खुद ही उसके घर वालों को फोन करके इसकी जानकारी भी दे दी। जब घर वाले घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतक वहां खून से सना पड़ा हुआ था जिसे देखकर घर वालों के होश उड़ गए। मामला पुलिस में है, जिसकी जांच की जा रही है।
यह घटना जालंधर के के रहने वाले 29 साल के जसविंदर सिंह के साथ हुई है। वह लोहियां के कुतबीवाल का रहने वाला था। मृतक का शव कपूरथला के गांव जाबोवाल की रोड पर पड़ा मिला था। पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है और मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले में मृतक के भाई हरविंदर सिंह ने बताया कि उसका भाई जसविंदर को लेने उसके साथी घर आए। मेरे भाई को यह कहकर अपने साथ ले गए कि उसे कुछ जरूरी काम है। जिसके बाद हमें कथित आरोपियों का फोन आया कि आपके लड़के जसविंदर सिंह का कत्ल कर दिया है, उसका शव गांव जाबोवाल से गांव रामे जाने वाली सड़क पर पड़ा है, आकर ले जाओ। घटना स्थल में मृतक बुरी तरह जख्मी पड़ा था उसको अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी सांस रुक चुकी थी।
- राजिम जयंती पर युवा प्रकोष्ठ ने प्रसादी खिचड़ी बांटकर सामाजिक एकता का दिया संदेश
- Video : अंबेडकर अस्पताल के सामने खड़े दोपहिया वाहन में अचानक लगी आग, देखते ही देखते बाइक जलकर हुई खाक
- सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार मजबूती से आपके साथ खड़ी है
- ग्वालियर अंबेडकर पोस्टर विवाद: हाईकोर्ट के आदेश पर एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित चार आरोपी जमानत पर रिहा, समर्थकों ने जेल के बाहर किया जोरदार स्वागत
- NDPS एक्ट में आरोपी पिता की पूछताछ के लिए पुलिस ने मां को उठाया, सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी बेटी, फांसी लगाकर दे दी जान…

