जालंधर में एक हत्या का मामला सामने है, जिसमें पहले आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या की और उसके बाद खुद ही उसके घर वालों को फोन करके इसकी जानकारी भी दे दी। जब घर वाले घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतक वहां खून से सना पड़ा हुआ था जिसे देखकर घर वालों के होश उड़ गए। मामला पुलिस में है, जिसकी जांच की जा रही है।
यह घटना जालंधर के के रहने वाले 29 साल के जसविंदर सिंह के साथ हुई है। वह लोहियां के कुतबीवाल का रहने वाला था। मृतक का शव कपूरथला के गांव जाबोवाल की रोड पर पड़ा मिला था। पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है और मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले में मृतक के भाई हरविंदर सिंह ने बताया कि उसका भाई जसविंदर को लेने उसके साथी घर आए। मेरे भाई को यह कहकर अपने साथ ले गए कि उसे कुछ जरूरी काम है। जिसके बाद हमें कथित आरोपियों का फोन आया कि आपके लड़के जसविंदर सिंह का कत्ल कर दिया है, उसका शव गांव जाबोवाल से गांव रामे जाने वाली सड़क पर पड़ा है, आकर ले जाओ। घटना स्थल में मृतक बुरी तरह जख्मी पड़ा था उसको अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी सांस रुक चुकी थी।
- तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी : बीमार एसआई की पत्नी के घर पहुंची महिलाएं, तंत्र विद्या से ठीक करने का दिया झांसा, लाखों रुपये और गहने लेकर हुए फरार
- CG News : होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने पैरेंट्स को स्कूल लाने कहा, अगले दिन तालाब में मिली बच्चे की लाश
- दहेज खा गई नवविवाहिता की जिंदगी, कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला शव, परिनजनों में मचा कोहराम
- बेतिया में PM मोदी की चुनावी समापन रैली: बोले- 11 नवंबर को हर बूथ जीतना है, अब NDA की शपथ ग्रहण में ही आऊंगा
- पराली जलाने से रोका तो गुस्से में किसान ने अधिकारी के मुंह में फेंक दी चाय, पगड़ी उछालकर मारपीट भी की
