अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जैतवारा थाना इलाके के चंदई गांव में देर रात गोली चली। दो पक्षों के विवाद में गोली चलाई गई। जिसमें पिता-पुत्र समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

पूर्व मंत्री के घर के बाहर दिखा तेंदुआ, CCTV में कैद, शहर में फैली दहशत

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, चंदई गांव में माही किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान में देर रात करीब 12:00 बजे गांव के ही पिंटू पयासी, भोलू पयासी एवं सोलू पयासी पहुंचे। उन्होंने दुकान बंद देखी, जिसके बाद बदमाशों ने दुकान की शटर खट खटाई, पर जब दुकान नहीं खुली, तो बदमाशों ने शटर में लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर उर्मिला कुशवाहा पति राम भइया ने बगल का दरवाजा खोल कर देखा, तो आरोपी गाली गलौच करते दुकान में घुस आए।

मची चीख पुकार
उर्मिला की चीख पुकार सुन उसका पति, बेटा व पड़ोस में रहने वाले चाचा और भाई भी वहां आ गए। सभी ने आरोपियों का विरोध किया। तो फोन कर बदमाशों ने अपने 4 अन्य साथियों को भी बुला लिए। इसके बाद लाठी डंडों से पूरे परिवार को पीटने के दौरान आरोपियों में से किसी ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली सीधे सत्येंद्र कुशवाहा पिता रामबाबू कुशवाहा 17 वर्ष के पैर में लगी। घटना के बाद आरोपी भाग गए।

नगर निगम की 13 दुकानों पर चला बुलोडजर: प्रशासन की टीम खुद ही तोड़ने पहुंची, जानिए क्या है वजह

ये लोग हुए घायल
सूचना मिलने पर जैतवारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल राम भइया कुशवाहा( 35), सागर कुशवाहा पिता राम भइया(12), शिवबालक पिता रामकृपाल कुशवाहा (61) समेत सत्येंद्र कुशवाहा (17) का इलाज चल रहा है। जैतवारा थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की भी धरपकड़ की कोशिशें जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H