![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तीन दिवसीय अनूपपुर जिले के दौरे पर है। उन्होंने पुष्पराजगढ़, कोतमा एवं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वहीं आज गुरुवार को पीसीसी चीफ ने जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान पटवारी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमतें 450 रुपये तक करने की बात कही थी, वो भी वादा पूरा नहीं हुए। किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
READ MORE: महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के बेटे पर रेप और ठगी का आरोप: शिकायत के बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR
पूर्व मंत्रियों और वर्तमान मंत्रियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए- पटवारी
जीतू पटवारी ने आदिवासी क्षेत्र के विकास को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पेसा कानून के तहत आदिवासी क्षेत्रों के लिए 30 प्रतिशत बजट का प्रावधान है। लेकिन इसका सही उपयोग नहीं हो रहा है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्रियों और वर्तमान मंत्रियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। उन्होंने एक मामले का जिक्र करते हुए बताया कि तीन सौ करोड़ की संपत्ति पकड़ी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
READ MORE: नेता प्रतिपक्ष ने धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात: बागेश्वर बाबा के मोक्ष वाले बयान का किया समर्थन, महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों पर उठाए सवाल
सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भारत की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नए भारत’ के विजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह वह नया भारत नहीं है, जिसकी कल्पना की गई थी। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें