![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: नालंदा जिले में सिलाव के तिनमुहानी भूई मोड़ पर स्थित एक रुई गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लग गई. जनरेटर से निकली एक छोटी सी चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
तेजी से फैल गई आग
सिलाव थाना क्षेत्र के हैदरगंज कड़ाह निवासी मोहम्मद सलमान के स्वामित्व वाले इस गोदाम में रुई की धुनाई का कार्य चल रहा था. दुकान मालिक के अनुसार जनरेटर से अचानक निकली चिंगारी ने रुई को अपनी चपेट में ले लिया. हमने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन रुई की प्रकृति के कारण आग तेजी से फैल गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचना मिलते ही कार्रवाई में जुट गए. सिलाव थाना से पहली दमकल गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए राजगीर अग्निशमन केंद्र से भी अतिरिक्त दमकल बुलानी पड़ी. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
ये भी पढ़ें- Bihar News: शादीशुदा महिला ने की आत्महत्या, 3 वर्ष पहले किया था लव मैरिज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें