![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
देवेंद्र चौहान, भोजपुर. मध्य प्रदेश में नौकरशाहों की लापरवाही अन्नदाताओं पर भारी पड़ रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भोजपुर में राइस मिल का जहरीला पानी नहरों में छोड़ा जा रहा है. जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. आखिर जिम्मेदार क्यों इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं? बर्बाद फसल की भरपाई जिम्मेदार करेंगे या मिल संचालक?
बता दें कि भोजपुर विधानसभा के आशापुरी गांव के पास साईजन राइस मिल है. मिल से निकलने वाला दूषित पानी सीधे शासकीय नहर में छोड़ा जा रहा है. जिसकी शिकायत किसानों ने कई बार जिम्मेदारों से की. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यह कहना उचित होगा कि जिम्मेदार राइस मिल संचालक के आगे बोने दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रेत माफिया मस्त और प्रशासन पस्त! जिम्मेदारों के नाक के नीचे चल रहा काला कारोबार, आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं अधिकारी, कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं?
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-13T190053.722.jpg)
गौरतलब है कि एक ओर सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. वहीं दूसरी तरफ नौकरशाहों कि लापरवाही के चलते सरकार की योजनाओं पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है. किसानों की फसलों में सिंचाई के लिए नहरे बनाई गई. जिससे किसान अपनी फसलों में सिंचाई कर फसल की पैदावार बढ़ा सकें. लेकिन रसूखदार बड़ी-बड़ी राइस मिल बनाकर उनका जहरीला पानी नहरों में छोड़ा जा रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं?
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-13T185858.647-1024x576.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें