सुशील खरे, रतलाम. जिले से यूरिया खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिलीप नगर स्थित एक निजी गोदाम से 1700 बोरियां जब्त की है. बताया जा रहा है कि यह यूरिया रतलाम से मेघनगर भेजा जाना था, लेकिन इसे अवैध रूप से गोदाम में स्टॉक कर लिया गया था.

अवैध भंडारण की सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर, एसडीएम और पुलिस की टीम ने पवन जैन के श्रीराम वेयर हाउस पर दबिश दी. जहां पर उन्हें 80 मीट्रिक टन यूरिया की 1700 बोरियां मिली. जो कि सरकारी खाद था और जिसे झाबुआ जिले जाना था.

इसे भी पढ़ें- रेत माफिया मस्त और प्रशासन पस्त! जिम्मेदारों के नाक के नीचे चल रहा काला कारोबार, आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं अधिकारी, कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं?

अधिकारियों के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद गोदाम को सील करने की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद जिले में खाद माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- अन्नदाताओं के साथ अन्याय: नहरों में छोड़ा जा रहा राइस मिल का जहरीला पानी, शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों के कान में नहीं डोल रही जूं, नुकसान की कौन करेगा भरपाई?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H