![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुमार इंदर, जबलपुर. पिछले दिनों प्रशासन की टीम ने फर्जी दस्तावेज जब्त कर एक दुकान को सील कर दिया था. लेकिन अब सील शॉप से ही कई निजी और सरकारी दस्तावेज चोरी हो गए हैं. इस मामले में एडीएम ने रांझी थाने में FIR दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बात दें कि प्रशासन ने घमापुर थाना क्षेत्र मुस्कान एसोसिएट दुकान पर दबिश दी थी. फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत पर छापा मारा गया था. लेकिन कार्रवाई के दौरान संचालक जुबेर खान नहीं था. वहीं टीम ने मौके से कई स्कूलों के दाखिला खारिज, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मार्कशीट सील समेत कई सरकारी दस्तावेज बरामद किया था.
इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया था. जांच में पाया गया था कि इसके लिए लोगों से निर्धारित फीस लेकर दस्तावेज तैयार किए जाते थे. इधर, सील दुकान से दस्तावेज चोरी होने के बाद रांझी एसडीएम ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं अब पुलिस संचालक जुबेर खान की तलाश में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें