Donald Trump On Bangladesh Crisis: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय वार्ता आज सुबह सुबह 3 बजे (अमेरिकी समयानुसार गुरुवार रात) संपन्न हुई। इस बातचीत में दोनों देशों के बीच ट्रेड से लेकर टेक्नोलॉजी तक कई सारे मुद्दों पर बातचीत हुई। डिफेंस से लेकर हर विभाग में आपसी सहयोग बढ़ाने से जुड़े कई ठोस फैसले भी लिए गए। बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर से पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया। इसी मीटिंग के बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, बांग्लादेश का फैसला पीएम मोदी करेंगे।

PM Modi Meet Trump: ट्रेड से लेकर टेररिज्म और बांग्लादेश तक… डोनाल्ड ट्रंप ने किए कई बड़े ऐलान, PM मोदी को बताया- टफ नेगोशिएटर!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में जारी संकट को लेकर अमेरिका की किसी भी भूमिका को खारिज कर दिया। उन्होंने आगे कहा, बांग्लादेश का फैसला पीएम मोदी करेंगे। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में एक द्विपक्षीय बैठक की जहां उन्होंने व्यापार और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की।

बता दें कि इस समय राष्ट्रपति ट्रंप रूस और यूक्रेन की जंग को समाप्त करने के लिए अहम रोल निभा रहे हैं। इसी बीच जिस समय दोनों नेता प्रेस वार्ता कर रहे थे। इसी बीच उन से रूस-यूक्रेन जंग को लेकर सवाल किया गया, रूस-यूक्रेन के युद्ध के साथ-साथ उन से बांग्लादेश में चल रहे संकट को लेकर भी मीडिया ने सवाल पूछा। इस सवाल के जवाब पर ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, बांग्लादेश में संकट में अमेरिका शामिल नहीं है, उन्होंने कहा कि मैं बांग्लादेश मुद्दे को हल करने के लिए पीएम मोदी पर छोड़ रहा हूं।

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं के खिलाफ जमकर हुई हिंसा

बांग्लादेश में पिछले साल कुछ समय छात्रों का आंदोलन चला, इसी के बाद यह आंदोलन इतना उग्र हो गया कि देश में तख्तापलट तक हो गया। देश की पूर्व पीएम शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़ कर जाना पड़ा। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद कट्टरपंथी मुस्लिमों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जमकर कहर बरपाया। हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाते हुए उन्हें आग लगा दी। साथ ही मुर्तियों को खंडित किया गया।

शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा बांग्लादेश

इधर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो पिछले साल किए गए हसीना के प्रत्यर्पण अनुरोध के लिए भारत को एक रिमाइंडर भेजा जाएगा। दरअसल, शेख हसीना बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद भारत पहुंच गई थी, इसी के बाद से बांग्लादेश लगातार भारत से उनके प्रत्यर्पण का अनुरोध कर रहा है।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m