Elon Musk Gave Gift To PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान गुरुवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने वॉशिंगटन के ब्लेयर हाउस में टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की। इस दौरान एलन मस्क ने पीएम मोदी को खास गिफ्ट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को देखकर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान ने भारतीय प्रधानमंत्री को जो गिफ्ट दिया है, आखिर उसमें क्या हो सकता है?

Elon Musk Meet PM Modi: एलन मस्क ने परिवार के साथ पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने मस्क के बच्चों पर लुटाया प्यार, देखें Video और तस्वीरें

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। यह मुलाकात भारतीय समयानुसार रात 10 बजे हुई। इस दौरान एलन मस्क के साथ उनके तीन बच्चे भी मौजूद थे।

भारत होगा बांग्लादेश का ‘भाग्यविधाता’: डोनाल्ड ट्रंप ने Bangladesh संकट का फैसला करने की छूट पीएम मोदी को दी, अब क्या करेंगे मोहम्मद यूनुस

बैठक के दौरान, एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खास गिफ्ट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को देखकर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि यह गिफ्ट क्या हो सकता है। एक यूजर ने लिखा, ‘एलन मस्क ने पीएम मोदी को क्या गिफ्ट दिया?’ कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि यह “स्पेसएक्स स्टारशिप लॉन्च के दौरान इस्तेमाल किया गया हीट टाइल” हो सकता है। एक अन्य यूजर ने कहा कि यह ‘हीट शील्ड’ हो सकता है, जिसे स्पेसएक्स स्टारशिप में इस्तेमाल किया जाता है। मजाकिया अंदाज में, एक यूजर ने लिखा, ‘क्या मस्क ने मोदी को डॉजकॉइन गिफ्ट कर दिया?’

स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर दोनों के बीच हुई बात

मस्क से वार्ता के बाद पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने मस्क से स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम ने एक्स पर बताया कि वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। वह जिसको लेकर जुनूनी हैं- स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। मैंने उनसे सुधार और मिनिमम गवर्नेंस, मैक्सिमम गवर्नेंस को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत की कोशिस के बारे में भी बात की है।

PM Modi Meet Trump: ट्रेड से लेकर टेररिज्म और बांग्लादेश तक… डोनाल्ड ट्रंप ने किए कई बड़े ऐलान, PM मोदी को बताया- टफ नेगोशिएटर!

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा की। प्रधानमंत्री ने लिखा कि- वाशिंगटन डीसी में @elonmusk के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनके बारे में वह भावुक हैं, जैसे कि अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार। मैंने सुधार और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की।

ट्रंप ने पीएम मोदी की गिफ्ट की ‘अवर जर्नी टुगेदर’ बुक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को ‘अवर जर्नी टुगेदर’ किताब गिफ्ट की। उन्हें ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रमों की कई तस्वीरें भी दिखाईं, जो किताब का हिस्सा हैं।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m