पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसानों का धरना जारी है। आज चंडीगढ़ में केंद्र और किसानों के बीच पांचवें दौर की बैठक होगी, जिसमें 28 किसान नेता शामिल होंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) की ओर से जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से सर्वण पंढेर बैठक की अगुवाई करेंगे। किसान अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 81 दिनों से अनशन पर बैठे हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे खनौरी बॉर्डर से किसानों का जत्था चंडीगढ़ के लिए रवाना होगा। केंद्र सरकार की ओर से बैठक में कौन-कौन शामिल होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह बैठक शाम 5:30 बजे सेक्टर 26, चंडीगढ़ स्थित मैगसीपा कार्यालय में होगी। सर्वण पंढेर ने चेतावनी दी कि अगर बैठक में कोई समाधान नहीं निकला तो किसान दिल्ली कूच करेंगे।

अब तक चार दौर की बैठकें हो चुकी हैं
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 13 फरवरी 2024 को शुरू हुआ था। वे दिल्ली कूच के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। इसके बाद किसान दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे को बंद करके बैठे हुए हैं। अब तक केंद्र और किसानों के बीच चार दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। इससे पहले की बैठकों में केंद्र सरकार की ओर से तीन केंद्रीय मंत्री—पियूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय शामिल हुए थे।
- ‘मुंह की खानी पड़ेगी’, SIR का विरोध कर रहे विपक्ष पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, शांभवी चौधरी ने कहा- सदन का समय बर्बाद कर रहा विपक्ष
- अकाली दल से गठबंधन पर कैप्टन और अश्वनी शर्मा में खुली मतभेद, जानिए क्या कहा दोनों नेताओं ने
- खेड़ापति हनुमान मंदिर में स्कर्ट-मिनी टॉप पर NO Entry: मर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन, प्रबंधन ने लगाए पोस्टर
- नवा रायपुर में डेढ़ एकड़ के कैंपस में बनेगी इंटीग्रेटेड फूड-ड्रग टेस्ट लैब, 46.49 करोड़ की मिली स्वीकृति
- खाद्य सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले पहुंची धान उपार्जन केंद्र, निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा…

