शिखिल ब्यौहार, भोपाल। सहारा इंडिया जमीन घोटाले से जुड़े मामले की जांच ईओडब्ल्यू कर रही है, पिछले दिनों आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो ने इस मामले से जुड़े सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किये थे। आज EOW के नोटिस पर शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे और बयान दर्ज कराये। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाये हैं कि सहारा से जुड़े लोगों ने करोड़ों की जमीनें बहुत सस्ते में संजय पाठक की कम्पनियों को बेच दी। इतना ही नहीं इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन किया गया।

READ MORE: धीरेंद्र शास्त्री के गृह जिले में धर्मांतरणः 40 आदिवासी परिवार अपना चुके है ईसाई धर्म  

शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित ने आरोप लगाया कि 1000 करोड़ रुपए की जमीन को मात्र 98 करोड रुपए में बेच दिया गया। जमीन बेचने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया। मेरे साथ संजय पाठक और उनकी कंपनी के पदाधिकारी को भी नोटिस भेजा गया था, लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी वह लोग ईओडब्ल्यू कार्यालय नहीं पहुंचे। 

READ MORE: बड़ी खबरः खनन माफिया ने SDM की टीम पर किया हमला, गनमैन से धक्का मुक्की का वीडियो वायरल

भोपाल जबलपुर और कटनी में सहारा की जमीन को मिट्टी के मोल बेच दिया गया। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार जमीन बेचने के बाद पैसा शहर के जॉइंट अकाउंट में जमा होना था, उसे शहर की दूसरी कंपनियों में जमा किया गया। सहारा की जमीन को बेचने के बाद भी सहारा में निवेश करने वालों को उनका पैसा नहीं मिला है। संजय पाठक की कंपनी के डायरेक्टर और सहारा ग्रुप और सहारा ग्रुप के डायरेक्टर को इस पूरे मामले में नोटिस जारी किया गया था। लेकिन वह ईओडब्ल्यू के कार्यालय अपने बयान दर्ज करने नहीं पहुंचे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H