Rajasthan News: कांग्रेस हाईकमान ने बायतू विधायक हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। शुक्रवार, 14 फरवरी की देर शाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने पार्टी के 9 वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी, जिसमें हरीश चौधरी का नाम भी शामिल है। इस नई जिम्मेदारी से उनका राजनीतिक कद और बढ़ गया है।

पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं हरीश चौधरी
हरीश चौधरी गांधी परिवार के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। वे पहले पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भी रह चुके हैं। 2021 में ‘एक व्यक्ति-एक पद’ के सिद्धांत का पालन करते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। वे 2009 से 2014 तक बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद भी रहे हैं और 2014 से 2019 तक एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव के रूप में पार्टी संगठन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
छात्र राजनीति से शुरुआत
मारवाड़ क्षेत्र के दिग्गज नेता माने जाने वाले हरीश चौधरी की राजनीतिक यात्रा छात्र जीवन से शुरू हुई थी। वे 1991-92 में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे। कांग्रेस ने 2009 में उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारा, जहां उन्होंने जीत दर्ज की। 2018 में वे बायतू से विधायक बने और गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की।
पढ़ें ये खबरें
- मान सरकार के राज में अब स्कूल कॉलेज गए बिना बच्चे बनेंगे डॉक्टर-इंजीनियर
- बिहार के 40 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे 240 एस्केलेटर, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, जानें कब तक लगाने का लक्ष्य
- Nupur Sanon और Stebin Ben के हल्दी और संगीत फंक्शन के वीडियो आए सामने, जमकर मस्ती करती दिखीं Kriti Sanon …
- कम जोखिम में दमदार रिटर्न, पोस्ट ऑफिस की FD में निवेश का सुनहरा मौका, जानिए कितने दिन के लिए कर सकते हैं निवेश ?
- Sports News Update : महिला हॉकी इंडिया लीग का फाइनल आज… मलयेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू… FIFA का वीडियो कंटेंट पार्टनर बना ‘TIKTOK’… बीसीबी के सीनियर अधिकारी ने तमीम इकबाल को बताया भारतीय एजेंट

