Rajasthan News: कांग्रेस हाईकमान ने बायतू विधायक हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। शुक्रवार, 14 फरवरी की देर शाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने पार्टी के 9 वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी, जिसमें हरीश चौधरी का नाम भी शामिल है। इस नई जिम्मेदारी से उनका राजनीतिक कद और बढ़ गया है।

पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं हरीश चौधरी
हरीश चौधरी गांधी परिवार के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। वे पहले पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भी रह चुके हैं। 2021 में ‘एक व्यक्ति-एक पद’ के सिद्धांत का पालन करते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। वे 2009 से 2014 तक बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद भी रहे हैं और 2014 से 2019 तक एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव के रूप में पार्टी संगठन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
छात्र राजनीति से शुरुआत
मारवाड़ क्षेत्र के दिग्गज नेता माने जाने वाले हरीश चौधरी की राजनीतिक यात्रा छात्र जीवन से शुरू हुई थी। वे 1991-92 में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे। कांग्रेस ने 2009 में उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारा, जहां उन्होंने जीत दर्ज की। 2018 में वे बायतू से विधायक बने और गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की।
पढ़ें ये खबरें
- रिश्वत का ब्रीफकेस… लाखों रुपए कैश और गहने लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा रिटायर्ड जवान, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
- जिंदा जल गई 3 जिंदगीः गैस-सिलेंडर फटने से मां और 2 बेटियों की मौत, पिता और बेटा बुरी तरह झुलसे, जानिए कैसे घटी घटना…
- भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने की सुप्रिया के बयान की निंदा, कहा – कांग्रेस नेत्री का बयान माफी लायक नहीं
- Bhagalpur Cyber Fraud : मोटी कमाई का चक्कर पड़ा महंगा, ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी करने वाली 3 महिला और युवक गिरफ्तार…
- Today’s Top News : Pahalgam Terrorist Attack में छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन की मौत, UPSC में छत्तीसगढ़ के इन अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, लू से युवक की मौत, धर्मांतरण पर गरमाई सियासत, तेंदुआ के मुंह से दादा ने पोते को बचाया …समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें