Maharashtra: महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) यूबीटी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के भाई सुनील राउत (Sunil Raut) ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है. विधायक सुनील राउत दो दिन से यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में थे. संगम में बगैर डुबकी लगाए ही वह वापस महाराष्ट्र लौट आए. अब महाकुंभ (Maha Kumbh) को लेकर उनका बयान सामने आया है. सुनील राउत ने कहा, दो दिन से प्रयागराज महाकुंभ में कौन कितने पाप धुल रहा है, देख रहा था. लोगों को पाप धोते-धोते देख उनके पाप मेरे ही बदन में चिपक तो नहीं जाएंगे यह सोचकर मैने डुबकी ही नहीं लगाई.

वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार तकरार में बदला, गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद बॉयफ्रेंड ने बुलेट में लगाई आग, Watch Video

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते एक माह से मकाकुंभ मेला चल रहा है. महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है. मेले के दौरान देशभर के संतों, महंतों से लेकर बड़े-बड़े राजनीतिक नेताओं , आम लोगों समेत 50 करोड़ से ज्यादा लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके है.

महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम का कहर जारी: अब तक 9 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 207

अपने विक्रोली विधानसभा क्षेत्र में मिसल पाव फूड महोत्सव में में भाग लेने पहुंचे विधायक सुनील राउत ने महाकुंभ मेले में स्नान को लेकर विवादित बयान दिया है. राउत ने कहा आज सवरे ही मैं प्रयागराज से मुंबई आया हूं. मेरे आने पर कुछ लोगो ने मेरे पैर भी छुए. दो दिन से प्रयागराज में था. कुंभ का मजा देख रहा था. कौन कितने पाप धुल रहा है, देख रहा था. लोगों को पाप धोते-धोते देख उनके पाप मेरे ही बदन में चिपक तो नहीं जाएंगे ये सोच मैने डुबकी ही नहीं लगाई.

New India Co-operative Bank Scam: पूर्व जनरल मैनेजर ने बताया किसे दिए 122 करोड़, कहा- कोविड काल में निकाला पैसा

50 करोड़ से ज्यादा लोग लगा चुके है संगम में डुबकी

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 मेले में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके है. इनमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति समेत आम लोग शामिल है. महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को हुई है और यह 26 फरवरी को समाप्त होगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m