Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले की जाखोद पंचायत के बिशनपुरा गांव के एक गरीब परिवार के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। परिवार के राजेंद्र नायक, जो 20 साल पहले रोजगार की तलाश में सऊदी अरब गए थे, उनकी 25 जनवरी को बीमारी के चलते मौत हो गई। लेकिन अब शव को भारत लाने के लिए तीन लाख रुपये की जरूरत है, जो उनके परिवार के पास नहीं हैं।

शव अस्पताल में 21 दिनों से पड़ा, परिवार बेबस
राजेंद्र नायक का शव पिछले 21 दिनों से सऊदी अरब के एक अस्पताल में पड़ा हुआ है। उनकी बूढ़ी मां, पत्नी और तीन बच्चे अंतिम दर्शन के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते शव को वापस लाना उनके लिए असंभव हो गया है।
परिवार की हालत बदतर, शादी में भी नहीं आ सके थे राजेंद्र
राजेंद्र विदेश जाने के बाद कभी घर वापस नहीं लौटे। इस बीच उनके दो बेटों संदीप और अशोक की शादी हो गई, लेकिन वे शामिल नहीं हो सके। उनकी बेटी पूनम की शादी भी तय हो चुकी है, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।
गांव वालों और जनप्रतिनिधियों ने विदेश मंत्रालय को भेजा पत्र
गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुनील बिजारणिया ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मदद से विदेश मंत्रालय को पत्र भेजा गया है। सरकार से अपील की गई है कि जल्द से जल्द शव को भारत लाने की व्यवस्था की जाए, ताकि परिवार अपने सदस्य को अंतिम विदाई दे सके।
भारत सरकार से परिवार की भावुक अपील
राजेंद्र नायक के भाई संजय कुमार ने कहा कि हम 20 साल से उनके लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका शव भी घर नहीं आ पा रहा। उन्होंने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि अंतिम संस्कार गांव में हिंदू रीति-रिवाजों से किया जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप फाइनल राउंड: हवा में उड़ती बाइक्स और रोमांचक स्टंट्स ने जीता दर्शकों का दिल, देखें VIDEO
- Video : वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियो आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, साझा की जीत की खुशी, CM साय ने कहा- खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने सरकार प्रतिबद्धता के साथ कर रही है कार्य
- कथा कराने दबंगों ने की वसूली: पैसे न देने पर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर को NCL के मकान में बनाया बंधक, बंद कमरे में जमकर पीटा
- कितना डरावना मंजर है..! चलती कार में लगी आग, देखते ही देखते जलकर हुई खाक, वाहन सवार 4 लोग…
- ‘हम चारों तरफ से घिर चुके हैं..’, यूक्रेन के इस शहर पर कब्जा कर सकता है रूस, अंदर तक घुसे रूसी सैनिक ; भीषण युद्ध जारी
