गूगल मैप Google Map पर आंखें मूंद कर विश्वास करना कभी-कभी खतरनाक साबित होता है। पंजाब में भी कुछ ऐसी ही घटना घटी है, जिसमें गूगल मैप के जरिए रास्ता देखकर चलने वाले एक व्यक्ति की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
आपको बता दें की शंभू बॉर्डर में अभी भी किसान आंदोलन जारी है जिसके कारण कई लोगों को अपना रास्ता बदलना पड़ता है और यही कारण है कि लोगों को धोखा भी हो रहा है। बदला हुआ रास्ता हर मुसाफिर को पता नहीं होता है और यही कारण है कि लोग गूगल मैप का सहारा लेते है और धोखा भी खाते हैं।
यह घटना बुधवार रात की है जब एक चालक गूगल मैप के जरिए जा रहा था और गलत रास्ते पर चला गया। वह रास्ता भटक गया और शंभू बॉर्डर के पास गाड़ी बैरकेडिंग पर चढ़ा दी। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।

बंद था रास्ता
गूगल जो रास्ता बता रहा था वो खुला हुआ बताया जा रहा था लेकिन असल में उस रास्ते पर सीमेंट की बैरिकेडिंग की हुई थी। मुसाफिर को यह समझ नहीं आया और वह बेरीकेट में गाड़ी चला दिया। इस बेरीकेट के निर्माण का मुख्य कारण दिल्ली से आने वाले वाहन को उस रोड में जाने से रोकने के लिए किया गया था।
गाड़ी चालक को समझ नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ है और कैसे गाड़ी असंतुलित हो कर बेरीकेट में चढ़ गई। जब गाड़ी गलत रास्ते में चढ़ी तो चालक घबरा गया था। आसपास के लोग मदद के लिए आए अच्छी बात यह है कि किसी को चोट नहीं लगी है।
- आदिवासी नाबालिग छात्रा से रेप: खेत में अकेला देख मूक बधिर ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने दबोचा
- 1 सेकेंड में 2 जिंदगी तबाहः साले की शादी से लौट रहे थे 2 बहनोई, रास्ते में दोनों को निगल मौत, जानिए कैसे खुशियां मातम में हुई तब्दील
- Chamber of Commerce & Industries के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, कहा- विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका
- बुधनी आगजनी मामले में सियासत: कांग्रेस ने की मुआवजे की मांग, दिग्विजय बोले- जहां 18 वर्षों तक CM और अब देश के कृषि मंत्री हों वहां ये हालत तो…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होगी अहम बैठक