नई दिल्ली– कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात को लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी. सोनिया गांधी के निवासी में चली लंबी बैठक के बाद 18 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी. जारी सूची में तेलंगाना की 8, असम की 5, मेघायल की 2 और नगालैंड, सिक्किम तथा उत्तरप्रदेश की एक-एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए.
महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव को असम के सिल्चर से प्रत्याशी बनाया गया है. उत्तप्रदेश के बाराबंकी से छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री पीएल पुनिया के बेटे तनुजा पुनिया को टिकट दिया.