Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है। शेखावाटी यूनिवर्सिटी (Shekhawati University) की MA और M.Sc सेमेस्टर-1 की परीक्षा का पेपर लीक हो गया, जिससे विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया। शनिवार को दोपहर की पाली में होने वाली मैथ सेकंड की परीक्षा के स्थान पर परीक्षा केंद्रों पर मैथ थर्ड का पेपर निकला, जिसकी परीक्षा 18 फरवरी को होनी थी। यह गड़बड़ी लगभग सभी कॉलेजों में देखने को मिली।

छात्रों तक पहुंचा गलत पेपर, जांच के आदेश
सूत्रों के मुताबिक, कुछ कॉलेजों में परीक्षार्थियों तक पेपर पहुंचने की भी खबर है। स्थिति स्पष्ट करने के लिए जब 18 फरवरी के लिए सुरक्षित लिफाफा खोला गया, तो उसमें शनिवार को होने वाली मैथ सेकंड की परीक्षा का पेपर निकला। इस गड़बड़ी से पूरे विवि प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
18 फरवरी का पेपर बदला जाएगा
झुंझुनूं के कई कॉलेजों में भी यह गड़बड़ी सामने आई है, लेकिन प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि, शेखावाटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए नया पेपर तैयार किया जाएगा, क्योंकि मौजूदा पेपर पहले ही छात्रों तक पहुंच चुका है।
प्रिंटिंग प्रेस की चूक से हुआ पेपर लीक
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गलती प्रिंटिंग प्रेस में हुई, जहां 18 फरवरी की परीक्षा का पेपर गलती से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर भेज दिया गया। इस गलती से शेखावाटी यूनिवर्सिटी की बड़ी किरकिरी हुई है। यह पहली बार नहीं है जब विवि में पेपर लीक जैसी गड़बड़ी हुई हो 2021 में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर


