Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है। शेखावाटी यूनिवर्सिटी (Shekhawati University) की MA और M.Sc सेमेस्टर-1 की परीक्षा का पेपर लीक हो गया, जिससे विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया। शनिवार को दोपहर की पाली में होने वाली मैथ सेकंड की परीक्षा के स्थान पर परीक्षा केंद्रों पर मैथ थर्ड का पेपर निकला, जिसकी परीक्षा 18 फरवरी को होनी थी। यह गड़बड़ी लगभग सभी कॉलेजों में देखने को मिली।

छात्रों तक पहुंचा गलत पेपर, जांच के आदेश
सूत्रों के मुताबिक, कुछ कॉलेजों में परीक्षार्थियों तक पेपर पहुंचने की भी खबर है। स्थिति स्पष्ट करने के लिए जब 18 फरवरी के लिए सुरक्षित लिफाफा खोला गया, तो उसमें शनिवार को होने वाली मैथ सेकंड की परीक्षा का पेपर निकला। इस गड़बड़ी से पूरे विवि प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
18 फरवरी का पेपर बदला जाएगा
झुंझुनूं के कई कॉलेजों में भी यह गड़बड़ी सामने आई है, लेकिन प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि, शेखावाटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए नया पेपर तैयार किया जाएगा, क्योंकि मौजूदा पेपर पहले ही छात्रों तक पहुंच चुका है।
प्रिंटिंग प्रेस की चूक से हुआ पेपर लीक
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गलती प्रिंटिंग प्रेस में हुई, जहां 18 फरवरी की परीक्षा का पेपर गलती से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर भेज दिया गया। इस गलती से शेखावाटी यूनिवर्सिटी की बड़ी किरकिरी हुई है। यह पहली बार नहीं है जब विवि में पेपर लीक जैसी गड़बड़ी हुई हो 2021 में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
पढ़ें ये खबरें
- देख लो UP के ‘निकम्मे’ सिस्टम को..! बिजली की समस्या पर SE ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी को दिखाया धौंस, मंत्री एके शर्मा ने AUDIO जारी कर खोली विभाग की पोल
- बैतूल में बड़ा हादसा टला! रेलवे लाइन पर गिरा हाईटेंशन तार, कई ट्रेनें प्रभावित, 5 घंटे बाद बहाल हुआ रेल यातायात
- नर्मदा उफान पर: ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध के गेट खुले, घाटों पर प्रतिबंध, निचली बस्तियों में अलर्ट
- Swiggy Politics: ‘स्विगी पॉलिटिक्स देश के लिए खतरा…’, CM रेवंत रेड्डी ने राजनीति में हावी होते पैसों के ट्रेंड पर जताई चिंता
- Ambikapur-Koriya-Manendragarh News Update: कोयला लोड ट्रक के साथ गायब हुए चालक… संजीवनी 108 एंबुलेंस चोरी का आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार… कभी भी ध्वस्त हो सकती है जर्जर पुलिया… रेलवे मजदूर कांग्रेस ने बैठक में मांगों व समस्याओं पर की चर्चा