Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है। शेखावाटी यूनिवर्सिटी (Shekhawati University) की MA और M.Sc सेमेस्टर-1 की परीक्षा का पेपर लीक हो गया, जिससे विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया। शनिवार को दोपहर की पाली में होने वाली मैथ सेकंड की परीक्षा के स्थान पर परीक्षा केंद्रों पर मैथ थर्ड का पेपर निकला, जिसकी परीक्षा 18 फरवरी को होनी थी। यह गड़बड़ी लगभग सभी कॉलेजों में देखने को मिली।

छात्रों तक पहुंचा गलत पेपर, जांच के आदेश
सूत्रों के मुताबिक, कुछ कॉलेजों में परीक्षार्थियों तक पेपर पहुंचने की भी खबर है। स्थिति स्पष्ट करने के लिए जब 18 फरवरी के लिए सुरक्षित लिफाफा खोला गया, तो उसमें शनिवार को होने वाली मैथ सेकंड की परीक्षा का पेपर निकला। इस गड़बड़ी से पूरे विवि प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
18 फरवरी का पेपर बदला जाएगा
झुंझुनूं के कई कॉलेजों में भी यह गड़बड़ी सामने आई है, लेकिन प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि, शेखावाटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए नया पेपर तैयार किया जाएगा, क्योंकि मौजूदा पेपर पहले ही छात्रों तक पहुंच चुका है।
प्रिंटिंग प्रेस की चूक से हुआ पेपर लीक
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गलती प्रिंटिंग प्रेस में हुई, जहां 18 फरवरी की परीक्षा का पेपर गलती से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर भेज दिया गया। इस गलती से शेखावाटी यूनिवर्सिटी की बड़ी किरकिरी हुई है। यह पहली बार नहीं है जब विवि में पेपर लीक जैसी गड़बड़ी हुई हो 2021 में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
पढ़ें ये खबरें
- कमीशन का बीजेपी कनेक्शन! विधायक महेश त्रिवेदी के बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- पूरे बीजेपी में कमीशन फिक्स है, गुजरात के लोग भी कमीशन ले रहे हैं
- Rajasthan News: राजस्थान में इलेक्शन कमीशन ने शुरू किया SIR, कांग्रेस 52 हजार बूथों पर नियुक्त करेगी BLA
- गांव में डायरिया का प्रकोप : उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, 18 से ज्यादा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती, मृतक के परिजनों का आरोप – समय पर नहीं मिला इलाज
- मुखिया पति के घर छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार और लग्जरी गाड़ियां जब्त, पूरे इलाके की नाकाबंदी कर चलाया सर्च ऑपरेशन
- नेपाल की पहली महिला पीएम बनीं सुशीला कार्की: फिलहाल कोई मंत्री नहीं; Gen-Z बोले- सरकार में शामिल नहीं होंगे लेकिन रखेंगे नजर