Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 फरवरी को उदयपुर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय राज्य जल संसाधन मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन अरावली कॉन्फ्रेंस हॉल, अनंता रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के जल संसाधन मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में जल नीति, जल संरक्षण और जल प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 17 फरवरी की शाम 5 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर शाम 5:40 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 18 फरवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जल संसाधन मंत्रियों का सम्मेलन होगा, जहां राज्यों में जल संकट से निपटने, जल संरक्षण और जल प्रबंधन की रणनीतियों पर मंथन किया जाएगा।
सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रिसॉर्ट से निकलकर 12:25 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 12:30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 1:10 बजे उनकी वापसी होगी। इस सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और सहयोग पर भी चर्चा की जाएगी। राजस्थान सरकार की जल संरक्षण नीतियों और योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ सूखाग्रस्त क्षेत्रों में जल संकट के समाधान पर भी विचार किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Ramon Magsaysay Award: भारतीय NGO ‘एजुकेट गर्ल्स’ को मिला मैग्सेसे पुरस्कार, 20 लाख लड़कियों को शिक्षित किया ; सफीना हुसैन बोलीं – एक करोड़ शिक्षार्थियों तक पहुंचना लक्ष्य
- नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप फाइनल राउंड: हवा में उड़ती बाइक्स और रोमांचक स्टंट्स ने जीता दर्शकों का दिल, देखें VIDEO
- Video : वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियो आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, साझा की जीत की खुशी, CM साय ने कहा- खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने सरकार प्रतिबद्धता के साथ कर रही है कार्य
- कथा कराने दबंगों ने की वसूली: पैसे न देने पर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर को NCL के मकान में बनाया बंधक, बंद कमरे में जमकर पीटा
- कितना डरावना मंजर है..! चलती कार में लगी आग, देखते ही देखते जलकर हुई खाक, वाहन सवार 4 लोग…
