Rajasthan News: राजस्थान को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इस बार बीकानेर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का फायदा मिलेगा। इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली तक के सफर में करीब 1 घंटे 30 मिनट की बचत होगी। फिलहाल, बीकानेर से दिल्ली जाने में करीब 7 घंटे 45 मिनट का समय लगता है, लेकिन वंदे भारत ट्रेन के बाद यह सफर केवल 6 घंटे 20 मिनट में पूरा हो सकेगा।

जल्द शुरू होगा संचालन, अस्थायी टाइम टेबल जारी
रेलवे बोर्ड ने इस नई वंदे भारत ट्रेन का अस्थायी टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, ट्रेन सुबह 5:55 बजे बीकानेर से रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन शाम 4:30 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रारंभिक मेंटेनेंस की सुविधा मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
राजस्थान को मिल रही हैं नई वंदे भारत ट्रेनें
राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन अप्रैल 2023 में मिली थी, जो अजमेर से दिल्ली के बीच संचालित होती है। इसके बाद इस ट्रेन का रूट बढ़ाकर चंडीगढ़ तक कर दिया गया। वर्तमान में अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेन जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली और अंबाला होते हुए चंडीगढ़ तक जाती है। इसके अलावा, जोधपुर-अहमदाबाद, जयपुर-उदयपुर और उदयपुर-कोटा-आगरा के बीच भी वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- राजिम जयंती पर युवा प्रकोष्ठ ने प्रसादी खिचड़ी बांटकर सामाजिक एकता का दिया संदेश
- Video : अंबेडकर अस्पताल के सामने खड़े दोपहिया वाहन में अचानक लगी आग, देखते ही देखते बाइक जलकर हुई खाक
- सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार मजबूती से आपके साथ खड़ी है
- ग्वालियर अंबेडकर पोस्टर विवाद: हाईकोर्ट के आदेश पर एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित चार आरोपी जमानत पर रिहा, समर्थकों ने जेल के बाहर किया जोरदार स्वागत
- NDPS एक्ट में आरोपी पिता की पूछताछ के लिए पुलिस ने मां को उठाया, सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी बेटी, फांसी लगाकर दे दी जान…


