Rajasthan News: राजस्थान को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इस बार बीकानेर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का फायदा मिलेगा। इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली तक के सफर में करीब 1 घंटे 30 मिनट की बचत होगी। फिलहाल, बीकानेर से दिल्ली जाने में करीब 7 घंटे 45 मिनट का समय लगता है, लेकिन वंदे भारत ट्रेन के बाद यह सफर केवल 6 घंटे 20 मिनट में पूरा हो सकेगा।

जल्द शुरू होगा संचालन, अस्थायी टाइम टेबल जारी
रेलवे बोर्ड ने इस नई वंदे भारत ट्रेन का अस्थायी टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, ट्रेन सुबह 5:55 बजे बीकानेर से रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन शाम 4:30 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रारंभिक मेंटेनेंस की सुविधा मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
राजस्थान को मिल रही हैं नई वंदे भारत ट्रेनें
राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन अप्रैल 2023 में मिली थी, जो अजमेर से दिल्ली के बीच संचालित होती है। इसके बाद इस ट्रेन का रूट बढ़ाकर चंडीगढ़ तक कर दिया गया। वर्तमान में अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेन जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली और अंबाला होते हुए चंडीगढ़ तक जाती है। इसके अलावा, जोधपुर-अहमदाबाद, जयपुर-उदयपुर और उदयपुर-कोटा-आगरा के बीच भी वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान