परवेज खान, शिवपुरी. सीहोर थाना क्षेत्र से युवक को तलिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. जहां शनिवार रात एक युवक पड़ोसी के घर में घुस गया तो 3 लोगों ने उसको अर्धनग्न कर जमकर चप्पलों और बेल्टों से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मारपीट का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित का कहना है कि वह अपना मोबाइल पड़ोसी के घर चार्ज करने लगाया था.
दरअसल, बीती रात करीब 9 बजे मनीष नाम का युवक रामसेवक कुशवाहा के घर में घुस गया. मनीष को घर के लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद रामसेवक और उसके भाई हाकिम कुशवाहा सहित पड़ोसी सतीश कुशवाहा ने उसको कमरे में बंद कर अर्धनग्न कर चप्पलों और बेल्टों से आधा घंटे तक जमकर पीटा.
इसे भी पढ़ें- बीच सड़क पिट गए नेताजी, VIDEO: महिला ने जमकर बरसाए चप्पल, फिर कॉलर पकड़कर ले गई SP ऑफिस, जानें पूरा मामला
इसे भी पढ़ें- खाकी वाला बना खलनायक: सनकी पुलिसकर्मी ने एक के बाद एक किए 20 राउंड फायर, गोलियों की गूंज से गूंजा इलाका, अब…
घटना में मनीष के मुंह, पीठ और हाथ-पैर में गहरी चोट आई है. इस मामले में सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि आरोपियों ने तालिबानियों की तरह से युवक से मारपीट की है. इस मामलें में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें