
कुंदन कुमार, पटना. दिल्ली हादसे के बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया है. पटना जंक्शन पर अभी भी हजारों की संख्या में प्रयागराज जाने वाले यात्री किसी भी हालत में ट्रेन में चढ़ने को बेताब नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि यात्री आपातकालीन खिड़की से भी ट्रेन के अंदर प्रवेश करना चाह रहे हैं. प्रयागराज की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में क्षमता से तिगुना यात्री जबरन सवार हो जा रहे हैं.
भीड़ पर काबू पाने में रेल प्रशासन अक्षम
वैसे हादसे को देखते हुए पटना जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन को लेकर रेलवे प्रशासन ने नई व्यवस्था तो की है, लेकिन बावजूद इसके यात्रियों की भीड़ इतनी है कि रेल प्रशासन कंट्रोल करने में अक्षम नजर आ रहा है. जबकि अब पटना रेलवे जंक्शन पर लगातार टिकट की जांच की जा रही है, टिकट जांच करने के बाद ही प्लेटफार्म पर यात्रियों की एंट्री करवाया जा रहा है. इसके बावजूद स्टेशन पर भीड़ इतनी है की ट्रेन आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल है.
ट्रेन आने पर अफरा-तफरी का माहौल
जो माहौल अभी देखने को मिल रहा है किसी ने किसी बड़ी घटना की ओर संकेत कर रहा है. रेल प्रशासन लगातार अनाउंस कर लोगों को सतर्कता के साथ यात्रा करने का सलाह जरूर दे रहा है. लेकिन बावजूद इसके लोग प्रयागराज जाने को बेताब है और पटना जंक्शन पर लगातार ट्रेन आने के बाद अफरा-तफरी माहौल देखने को मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें