कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश का जबलपुर रेलवे स्टेशन महाकुंभ के श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। लम्बे इंतजार के बाद भी श्रद्धालुओं को ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। भारी धक्का मुक्की और भीड़ से जूझने के बावजूद भी ट्रेन में चढ़ने में नाकाम हो रहे हैं। श्रद्धालु थक हारकर लगेज और अन्य परिजनों के साथ अगली ट्रेन का इंतजार करने मजबूर हो रहे हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन से 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी नाकाफी साबित हो रही है। अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए जागरूक कर रहे हैं। प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आने पर हड़बड़ी न करने और उतरने वाले यात्रियों के बाद ही गाड़ी में चढ़ने अपील की जा रही है।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाने वाले कृपया ध्यान दें… नई दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद भोपाल मंडल के स्टेशनों पर अलर्ट जारी, RPF-GRP सहित रेलवे स्टाफ को डटे रहने के निर्देश

आपको बता दें कि रविवार की शाम को अचानक बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते अफरा तफरी के हालात बने। रविवार देर रात तक जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 में श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ के बाद आरपीएफ जीआरपी के अलावा रेल प्रशासन के अतिरिक्त कर्मचारियों की स्टेशन पर तैनाती की गई है। नियमानुसार रेल का सफर करने की हिदायत दी गई। अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए भी श्रद्धालु यात्रियों को सुरक्षित सफर करने की अपील की गई। भीड़ नियंत्रण के लिहाज से जबलपुर के जिला बल का फोर्स भी स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H