Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में मंत्री (Kirodi Lal Meena) इन दिनों सुर्खियों में हैं. बीजेपी के नोटिस के बाद उनका आक्रामक रुख अब रक्षात्मक होता दिख रहा है. इस बीच, उनका एक भाषण वीडियो सामने आया है, जो राजनीतिक चर्चाओं का विषय बना हुआ है. जैन समाज के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “चाहत ही आदमी को परेशान करती है.”
उन्होंने आगे कहा, “आदमी की इच्छाएं बढ़ती जाती हैं. जैसे मैं एमएलए (MLA) बन गया, फिर एमपी (MP) बन गया, अब मंत्री (Minister) बन जाऊं, फिर चाहत होती है कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) बन जाऊं. यही इच्छाएं इंसान की परेशानी का कारण बनती हैं.” धार्मिक सिद्धांतों पर दिए गए उनके इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

“रोबोट और एआई का जमाना है”
Kirodi Lal Meena ने कहा, “आज का दौर रोबोट (Robot), एआई (AI) और सोशल मीडिया (Social Media) का है. मैंने महाराज से पूछा कि वह माइक (Mic) से क्यों नहीं बोलते? जीवन में पहली बार जाना कि वे माइक का इस्तेमाल नहीं करते. हम तो बिना माइक के बोल भी नहीं सकते, और अगर माइक न हो तो नेता नाराज होकर चला जाता है.”
उन्होंने आगे कहा, “महाराज न तो माइक से बोलते हैं, न एसी (AC) में सोते हैं, न पंखे (Fan) का उपयोग करते हैं. उन्होंने सबकुछ त्याग दिया है. ऐसे महान त्यागी संत और तपस्वी को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं.”
“समाज में नैतिक गिरावट आई है”
अपने भाषण में Kirodi Lal Meena ने समाज में नैतिक मूल्यों की गिरावट पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, “हर दिन अखबारों में पढ़ते हैं कि नैतिक आचरण अपनी पराकाष्ठा पर है. भाई-भाई के रिश्ते, बाप-बेटे के रिश्ते, बहन-भाई के रिश्ते, पति-पत्नी के रिश्ते – सभी रिश्ते तार-तार हो रहे हैं. इसका कारण यही है कि हमारा आचरण सही नहीं है.” उनके इस बयान को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : दृश्यम जैसी हत्या की स्टोरी का 4 साल बाद खुला राज, CM साय की जापान यात्रा ने खोले नए आयाम, शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर, ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने वाले पटवारियों ने आंदोलन किया स्थगित, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण सिंह तोमर का निधन… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज़ रफ्तार बाइक: 2 दोस्तों की मौके पर मौत, हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
- बेटे का नौवीं क्लास में एडमिशन कराने HC पहुंचा परिवार, अदालत ने सुनाया अहम फैसला, कहा- कोई पढ़ेगा या नहीं किसी की उम्र तय नहीं कर सकती
- मुजफ्फरपुर में महिला मोर्चा की घोषणा, महिलाएं बोलीं कन्याओं के प्रति समाज की सोच में आया है सकारात्मक बदलाव
- ‘मेरे पास द्रौपदी की थाली है, जितना बोलोगे उतना दूंगा’, MP में बोले नितिन गडकरी- पैसे की कोई कमी नहीं, CM डॉ. मोहन बोले- जबलपुर की चारों उंगली घी और सिर कढ़ाई में