योगेश पाराशर, मुरैना। भारत की राजनीति को अलग मुकाम तक पहुंचाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मारक का निर्माण कराया गया है। इस स्मारक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की 20 फीट ऊंची और तीन हजार किलो वजन की मूर्ति भी बनाई गई है, जोकि लंबे समय से अपने अनावरण का इंतजार कर रही थी ।

सीएम डॉ मोहन यादव ने किया मूर्ति का अनावरण

मध्य प्रदेश के मुरैना में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का आज आखिरकर अनावरण मुख्यमंत्री के द्वारा कर दिया गया। अटल जी की मूर्ति को बने लगभग दो साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन अनावरण लगातार टल रहा था, जो आज सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी डी शर्मा, प्रभारी मंत्री कर्ण सिंह वर्मा, कृषि मंत्री एदल सिंह मौजूद रहे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H