Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मुद्दे पर चल रहा गतिरोध सोमवार को समाप्त हो गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के बीच सहमति बनी कि 19 फरवरी को होने वाला बजट शांतिपूर्ण तरीके से पेश किया जाएगा। विपक्ष ने स्पष्ट किया कि वह बजट के दौरान हंगामा नहीं करेगा, लेकिन अगर फोन टैपिंग पर कोई सवाल उठाता है, तो सरकार 20 फरवरी को इस पर जवाब देगी।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई और सभी पक्षों की सुनवाई की गई। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे से भाग नहीं रही है और विपक्ष को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सदन में अब कोई गतिरोध नहीं रहेगा और बजट शांतिपूर्वक सुना जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बैठक के बाद कहा कि विपक्ष ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। अगर सरकार फोन टैपिंग पर जवाब देती है, तो वह बजट शांतिपूर्वक सुनेगा। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष फोन टैपिंग के आरोप लगा चुके हैं, तो सरकार इस पर जवाब क्यों नहीं दे रही है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बैठक के बाद कहा कि सभी दलों के बीच सहमति बनी है कि सदन की गरिमा को बनाए रखा जाएगा और कोई गतिरोध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को मुद्दे उठाने का अधिकार है और सरकार उन्हें उचित तरीके से जवाब देने की व्यवस्था करेगी।
इससे पहले, 7 फरवरी को फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर विधानसभा में हंगामा हुआ था, जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। अब सभी दलों के बीच बनी सहमति के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी बजट सत्र शांतिपूर्वक चलेगा।
पढ़ें ये खबरें
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान
- कानूनगो पर ACB का शिकंजा, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, पैमाइश के लिए मांगे थे पैसे