Bihar Accident News: बिहार के बक्सर जिले में आज मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तेज रफ्तार बोलेरो ने अल्टो कार को टक्कर मार दी. हादसे में अल्टो कार सवार एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. अल्टो कार सवार सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने कार में टक्कर मार दी. घटना बक्सर जिले के चौसा गोला के पास सुबह 3 बजे की बताई जा रही है. हादसे के बाद बोलेरो में सवार लोग मौके से फरार हो गए.

चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

हादसे की सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की टीम ने सभी को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. मृतक की पहचान छपरा के रहने वाले धीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में मृतक की पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह, रविंद्र नाथ पांडेय और उनकी पत्नी उषा देवी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि सुबह में चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. उनकी पत्नी की स्थिति काफी नाजुक है. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है.

थानाध्यक्ष ने कही ये बात

हादसे को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि, घटना में शामिल दोनों वाहनों को सड़क से हटा कर कब्जे में ले लिया गया है. बोलेरो गाड़ी के नंबर के आधार पर उनके मालिक की पहचान की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मुजफ्फरपुर में भी हादसा, 2 की मौत

वहीं, दूसरी ओर आज सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर में भी महाकुंभ से लौट रही एक कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- अचानक पटना जंक्शन पहुंचे DM चंद्रशेखर सिंह ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, हुड़दंग करने वालों की पहचान कर होगी कार्रवाई