Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी 305 नगर निकायों के चुनाव एक साथ नवंबर में करवाने की घोषणा की है। इस फैसले के तहत “वन नेशन, वन इलेक्शन” की तर्ज पर पूरे राज्य में एक साथ मतदान होगा।
राजस्थान के नगरीय विकास और आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकार इस योजना को गंभीरता से लागू कर रही है। चुनावों को एक साथ कराने से प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होगी, मतदान प्रक्रिया सरल होगी और चुनावी खर्चों में कमी आएगी।

किन निकायों में होंगे चुनाव?
राज्य में कुल 305 निकायों में चुनाव होंगे। इसमें 11 नगर निगम, 220 नगर परिषदें और 51 नगर पालिकाएं शामिल हैं।
इन नगर निगमों में होंगे चुनाव?
राजस्थान के भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, पाली और अलवर समेत कुल 11 नगर निगमों में चुनाव होंगे।
नगर परिषदों और पालिकाओं में भी होगा मतदान
राज्य की 220 नगर परिषदों और 51 नगर पालिकाओं में भी एक साथ चुनाव कराए जाएंगे।
28 नगरपालिकाओं में कार्यकाल पूरा
राज्य की 28 नगरपालिकाओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, जहां प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। इनमें पुष्कर, नसीराबाद, थानागाजी, निंबाहेड़ा, राजगढ़, महुवा, सूरतगढ़, डीडवाना, खाटूश्यामजी, माउंट आबू जैसी महत्वपूर्ण नगरपालिकाएं शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में ‘फूटा चना फ्रॉड’, FIR दर्ज
- IDFC FIRST Bank Bharti 2025: फ्रेशर्स के लिए शानदार मौका, एमपी, यूपी समेत कई राज्यों में निकली बंपर भर्ती, वेतन 2 से 9 लाख तक सालाना
- ‘Farzi 2’ को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट …
- RBI Bank Account Rules: छोटे बच्चे भी चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, जानिए क्या है आरबीआई का नया नियम…
- मंत्री के निर्देश का असर नहींः भीषण गर्मी में अस्पताल के आईसीयू का एसी बंद, सांसद और विधायक ने जयारोग्य अस्पताल की अव्यवस्था पर उठाए थे सवाल