इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa ) में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। लोग नगर निगम (Municipal council) के जेसीबी (JCB) मशीन पर चढ़ गए और कार्रवाई का विरोध किया। बताया गया कि प्रशासन की टीम मटन मार्केट (Mutton Market) हटाने के लिए पहुंची थी। हंगामा बड़ा तो नगर निगम के अधिकारी बिना अतिक्रमण हटाए मौके से वापस लौटे।

मंगलवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए शहर के बुधवारा बाजार पहुंची। निगम की टीम मटन मार्केट हटाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान वह लोगों की भीड़ लग गई। वहीं कांग्रेस पार्षद इकबाल कुरैशी भी आ गए और अधिकारियों को मटन मार्केट नहीं हटाने की चेतावनी दी। वहां मौजूद भीड़ ने जमकर हंगामा किया, यही नहीं लोग निगम की जेसीबी मशीन पर खड़े हो गए और रास्ता रोक दिया। विरोध बड़ा तो निगम के अधिकारी बिना कार्रवाई के ही लौट गए।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप: यात्रियों को गाड़ी से नीचे उतारा, सर्च ऑपरेशन जारी

डिप्टी कमिश्नर सचिन सितोले ने बताया कि ये नगर निगम का मटन मार्केट है, जो के काफी पुराना है, जिससे तोड़ा जा रहा है। इसके बाद यह नई दुकानें बनाई जाएगी। कुछ लोग विरोध कर रहे है, उन्हें अभी समझाइश दी गई है, जल्द फिर से कार्रवाई करेंगे। वहीं विरोध कर रहे लोगों का कहना है ये बरसों पुराना मटन मार्केट है, अगर इससे तोड़ दिया जाएगा तो लोगों को रोजी रोटी का संकट आ जाएगा। हम चाहते हैं कि मार्केट को तोड़कर जो दुकानों नई बनाई जाएंगी वह दुकानें हम लोगों को दी जाए।

ये भी पढ़ें: पत्नी को फंदे पर लटकाने वाले पति को 10 साल की सजा, हत्या के लिए गले में लगाया था फंदा, फिर ऐसी बची थी जान…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H